दमोह। गंगा जमुना स्कूल के बाद एक और स्कूल विवादो में आ गया है। जिसके बाद डीईओ ने कड़ी कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है। नूरी नगर में बिना मान्यता के अल फलाह यूनिक स्कूल संचालित हो रहा है। इस स्कूल में इस्लामिक कल्चर से शिक्षा देने की बात सामने आई है। जबकि स्कूल प्रशासन द्वारा इंग्लिश मीडियम के तहत स्कूल संचालन की जानकारी दी गई है।
यह मामला जैसे ही सामने आया। डीईओ ने कड़ी कार्रवाई करने की बात कही है। राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग ने भी मामले का संज्ञान लिया है। डीईओ ने मामले के खिलाफ जल्द टीम गठित करने कि बात कही है। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि ऐसे किसी स्कूल को हमने मान्यता नहीं दी है।
यह भी पढ़े : इस टूर्नामेंट में नहीं खेलेंगे ईशान किशन, सामने आई ये बड़ी वजह…