Damoh Accident Update: दमोह। मध्यप्रदेश के दमोह में एक बड़ा हादसा हो गया है। कटनी हाईवे पर तेज रफ्तार ट्रक ने ऑटो को टक्कर मार दी, जिससे ऑटो में सवार 7 लोगों की मौत हो गई है। वहीं, 3 लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है।
मिली जानकारी के मुताबिक, ये हादसा कटनी हाईवे पर तमन्ना के पास हुआ। सूचना मिलते ही पुलिस पहुंची और रेस्क्यू कर सभी को बाहर निकाला गया। इस दौरान मौके पर ही 3 से ज्यादा लोगों के मौत की खबर सामने आई थी। वहीं, अब मरने वालों की संख्या बढ़कर 7 पहुंच गई है।
बताया जा रहा है कि ऑटो में ऑटो में कुल 10 लोग सवार थे। हादसे में ऑटो चालक आलोक गुप्ता समेत 7 लोगों की जान चली गई। गायत्री पति सिद्धू, रीता बाई पति राजेश और एक बच्चा घायल हैं। पुलिस ने ट्रक ड्राइवर को पकड़ लिया है और पूछताछ कर रही है। पुलिस मेडिकल जांच के लिए उसे जिला अस्पताल लेकर पहुंची है। आरोपी इतने नशे में है कि कुछ भी बोलने की हालत में नहीं है।