5-year-old girl dies due to drowning in pond while playing

Damoh news: खेल-खेल में मौत ने ऐसे दी दस्तक, चली गई मासूम बच्ची की जान, सदमें में परिवार

खेल-खेल में मौत ने ऐसे दी दस्तक, चली गई मासूम बच्ची की जान, सदमें में परिवार Tragic death of 5 year old girl

Edited By :  
Modified Date: April 16, 2023 / 10:34 AM IST
,
Published Date: April 16, 2023 10:30 am IST

5-year-old girl dies due to drowning in pond while playing: दमोह। जिले में एक दर्दनाक हादसा सामने आया है, जिसमें शहर के धरमपुरा में एक 5 वर्ष कि मासूम बच्ची तलैया किनारे खेल रही थी, तभी वह तलैया में डूब गई, जिसमें उसकी मौत हो गई।

READ MORE: यहां भूकंप के जोरदार झटके से कांपी धरती, रिक्टर स्केल पर दर्ज हुई इतनी तीव्रता 

मामला शहर के सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के धरमपुरा का है, जहां 5 वर्ष कि मासूम बच्ची तलैया में डूब गई, जिसमें उसकी दर्दनाक मौटा हो गई। घटना के बाद बच्ची के शव को देर रात जिला अस्पताल के शव गृह में रखवाया गया है, जहां उसकी आज पोस्टमार्टम कार्यवाही कर शव परिजनों के सुपुर्द किया जायेगा। मामले मे बताया जा रहा है कि, बच्ची का नाम अतीफा है, जो अपने घर से खेलने के लिए गई थी।

READ MORE: 8वें दिन भी बिरनपुर में पुलिस बल तैनात, किसी भी समाज के नेता-पदाधिकारी को आने की अनुमति नहीं 

5-year-old girl dies due to drowning in pond while playing: जब बच्ची देर शाम तक अपने घर नहीं लौटी, तो उसकी तलाश कि गई, जिसके बाद जानकारी मिली कि बच्ची पास में बनी तलैया के पास खेल रही थी, तब वहाँ तलैया मे जाकर देखा गया, तो बच्ची डूबी हुई थी। बच्ची को इस हालत में देख तैलया से निकलकर देर रात जिला अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। कोतवाली पुलिस ने मार्ग कायम कर मामले कि जाँच शुरू कर दी है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें 

 
Flowers