दमोह। भलेही एक तरफ हमारा देश चाँद पर पहुंच चुका हो, मगर ग्रामीणों स्तर पर आज भी रूढ़िवादी प्रथा चिंता का विषय बनी हुई है। ताज़ा मामला दमोह जिले क़े जबेरा थाना क्षेत्र क़े अंतर्गत आने वाले ग्राम सिंगपुर का सामने आया है। जहां पर एक कुम्हार युवक गाँव कि ही सैलून कि दूकान पर सेविंग कराने पंहुचा और दुकान संचालक से किसी बात को लेकर हुए विवाद क़े बाद गाँव कि समस्त कुम्हार समाज को गाँव से बहिस्कृत कर दिया गया।
मामले कि गाँव मे पुरानी प्रथा पर एक पंचायत एकत्रित हुई ओर जिसके बाद पंचायत ने फरमान सुनाया कि गाँव क़े कुम्हार समाज क़े लोगो कि गाँव मे न तो कोई सेविंग या कटिंग करेगा और न ही गाँव कि किसी किराना दुकान पर कुम्हारा समाज क़े लोगो को कोई रासन या सामग्री बेचेगा। हालांकि जानकारी क़े बाद मोके पर दमोह पुलिस विभाग क़े आला अधिकारी पहुंचे और लोगों को समझाइस देकर मामला शांत कराया गया।
Income Tax Raid in Bhopal : IT के छापे से…
3 hours ago