भोपाल। Damoh Hijab case दमोह में IBC24 की खबर का बड़ा असर हुआ है। दरअसल, मध्य प्रदेश के दमोह का गंगा जमुना उच्चतर माध्यमिक विद्यालय हिजाब मामले को लेकर सुर्खियों में आया था। शिक्षा मंत्री इंदर सिह परमार का बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि बाल आयोग की टीम गई थी जो तथ्य दिए है वो चिंताजनक है। उन्होंने आगे कहा कि कानून का जमकर दुरुपयोग हुआ है। शिक्षा विभाग के अधिकारियों की इस मामलें में जवाबदारी तय की गई।
Ganga Jamuna School Damoh News , Damoh Hijab case जल्द ही इस मामले को लेकर जांच बैठाई जाएगी। हमारे शिक्षा विभाग के अधिकारी मौके पर जाकर निरीक्षण नही करते है। कागज में ही रिपोर्ट बनाकर भेज देते है, ऐसे लोगो के खिलाफ कार्रवाई करेंगे। जिला शिक्षा अधिकारी और कलेक्टर दोनो इस विद्यालय से मिले हुए है। दोनोे ने जो रिपोर्ट दी वो सरकार को भ्रमित करने वाली है। हमने मुख्यमंत्री को निवेदन किया है कि दोनो की व्यापक जांच करवाई जाए।
महिला का पति और ससुराल वालों पर जलाने का आरोप;…
9 hours ago