Damoh collector action on school hizab

सीएम के सख्त निर्देश पर कलेक्टर की बड़ी कार्रवाई, ड्रेस से हटाया स्कार्फ, इस गीत पर भी लगाया बैन

Damoh collector action on school hizab हिजाब मामले में CM शिवराज की सख़्ती के बाद कलेक्टर ने की कार्रवाई, दिए ये निर्देश

Edited By :  
Modified Date: June 2, 2023 / 12:17 PM IST
,
Published Date: June 2, 2023 12:13 pm IST

Damoh collector action on school hizab: दमोह। मध्य प्रदेश के दमोह से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां स्कूल के पोस्टर में हिंदू छात्राओं को हिजाब पहने दिखाया गया था। हिंदू छात्राओं के हिजाब पहनने के आरोप लगने के बाद हिंदू संगठन द्वारा इस मामले में विरोध प्रदर्शन भी किया गया था। जिस पर गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने जांच के निर्देश दिए थे। वहीं गृह मंत्री के आदेश के साथ सीएम ने भी इस मामले में सख्ती दिखाई। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के सख्त और तीखे तेवर के बाद दमोह कलेक्टर ने इस मामले में बड़ी कार्रवाई की है।

Damoh collector action on school hizab: हिजाब मामले में सीएम की सख्ती के बाद कलेक्टर ने कार्रवाई करते है गंगा जमुना स्कूल प्रबंधन में ड्रेस में स्कार्फ हिजाब के बंधन को हटा दिया है। इसके साथ ही “लब पे आती है दुआ, सरीखे गीत भी नहीं गाए जाएंगे” कलेक्टर ने स्पष्ट निर्देश दिया है कि प्रातः कालीन प्रार्थना में अब केवल “जन गण मन” गाए जाएंगे। इसके अलावा इस मामले में के लिए गठित समिति द्वारा जांच जारी रहेगी।

ये भी पढ़ें- पंडित प्रदीप मिश्रा भी उतरे लवजिहाद के विरुद्ध, अपनी कथा में दिल्ली की साक्षी का किया जिक्र

ये भी पढ़ें- हड़ताल का हुआ असर, इस यूनिवर्सिटी की सभी परीक्षाएं रद्द, 4 जून को होनी थी परीक्षा

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें