चित्रकूट: Dam in Chitrakoot-Majhgawan मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज चित्रकूट के विवेकानंद भवन में आयोजित चित्रकूट गौरव दिवस कार्यक्रम में शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने चित्रकूट-मझगवां में 243 करोड़ की लागत से डैम बनाने का ऐलान किया।
Read More: धूमधाम से मनाया गया रामनवमी का पर्व, सीएम शिवराज ने सीएम हाउस में कराया कन्या भोज
Dam will be built in Chitrakoot-Majhgawan उन्होंने कहा कि मंदाकिनी नदी में बरगी बांध की नहरों के जरिए नर्मदा का पानी लाया जाएगा। तटों पर कटाव रोकने के लिए अभियान चलाए जाएंगे। मुख्यमंत्री ने चित्रकूट में मुख्य सड़क निर्माण के लिए 49 करोड़ और शहर विकास के लिए 62 करोड़ रुपए की राशि देने की भी घोषणा की।
सभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि जनता और सरकार मिलकर काम करे तभी उचित विकास होगा।