DA Hike Order Latest News: सरकारी कर्मचारियों के लिए बड़ी खुशखबरी, महंगाई भत्ते को लेकर आया बड़ा अपडेट, आज कैबिनेट में लग सकती है मुहर

DA Hike order may be issued today of Govt employees: सरकारी कर्मचारियों के लिए अच्छी खबर निकलकर सामने आई है।

  •  
  • Publish Date - August 20, 2024 / 09:37 AM IST,
    Updated On - August 20, 2024 / 09:37 AM IST

भोपाल: DA Hike order may be issued today of Govt employees मध्यप्रदेश के सरकारी कर्मचारियों के लिए अच्छी खबर निकलकर सामने आई है। लंबे समय से महंगाई भत्ते का इंतजार कर रहे सरकारी कर्मचारियों को आज मोहन सरकार बड़ी सौगात दे सकते हैं। दरअसल, आज सीएम मोहन यादव की अध्यक्षता में ​कैबिनेट की बैठक होगी। ये बैठक मंत्रालय में दोपहर तीन बजे आयोजित होगी। बैठक में एक दर्जन प्रस्तावों पर चर्चा हो सकती है। साथ ही सरकारी कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी को लेकर भी फेसला लिया जा सकता है। हालांकि इसकों लेकर अभी तक कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है, लेकिन कयास लगाया जा रहा है कि मोहन सरकार आज सरकारी कर्मचारियों को बड़ी खुशखबरी दे सकती है।

Read More: ISKCON Temple Raipur: पूरी हुई श्री राधारास बिहारी इस्कॉन मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा.. सांसद बृजमोहन ने कहा ‘इस्कॉन मंदिर ही नहीं, चरित्र का निर्माण भी करता है’

DA Hike order may be issued today of Govt employees दरअसल, प्रदेश के 7.50 लाख सरकारी कर्मचारी पिछले लंबे समय से डीए बढ़ाने की मांग कर रहे हैं। कर्मचारियों की मांग है कि उनका महंगाई भत्ता बढ़ाकर केंद्र के कर्मचारियों के बराबर किया जाए। अब डीए बढ़ाने को लेकर मांग तेज हो गई है। मांग के बाद ऐसा कयास लगाया जा रहा है कि आज होने वाली कैबिनेट बैठक में डीए को लेकर मोहन सरकार कुछ फैसला ले सकते हैं।

Read More: Aaj Ka Rashifal : आज का दिन इन राशियों के होगा बेहद ही खास, जातकों पर बरसेगी बजरंगबली की कृपा 

केंद्र के बराबर डीए करने की मांग

आपको बता दें कि अभी मध्यप्रदेश के कर्मचारियों का महंगाई भत्ता 46 प्रतिशत है। वहीं केंद्र के कर्मचारियों और पेंशनरों का डीए 50 प्रतिशत है। इधर अखिल भारतीय सेवा के अधिकारियों को भी 50 प्रतिशत की दर से मंहगाई भत्ता दिया जा रहा है। जिसके चलते कर्मचारियों में काफी नाराजगी है। ऐसे में अब संभावना जताई जा रही है कि आज सीएम डॉ मोहन यादव कर्मचारियों और अधिकारियों का मंहगाई भत्ता 46 प्रतिशत से बढ़ाकर 50 प्रतिशत कर सकते हैं। हालांकि अब इसे लेकर कोई आधिकारी जानकारी सामने नहीं आई है।

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो