DA Hike Latest Update: महंगाई भत्ते में होगी 7 प्रतिशत की बढ़ोतरी, दिवाली से पहले सरकारी कर्मचारियों को मिलेगा तोहफा? मोहन कैबिनेट की बैठक में लग सकती है मुहर

महंगाई भत्ते में होगी 7 प्रतिशत की बढ़ोतरी? DA Hike Latest Update: Mohan Govt will Take Decision DA Hike by 7 Percent of Employees Today

  •  
  • Publish Date - October 22, 2024 / 08:29 AM IST,
    Updated On - October 22, 2024 / 08:29 AM IST

भोपालः DA Hike Latest Update मध्यप्रदेश में आज सीएम डॉ. मोहन यादव की अध्यक्षता में कैबिनेट की होगी। सुबह 11 से होने वाली इस बैठक में कई अहम प्रस्तावों पर मुहर लगने की संभावना है। बताया जा रहा है कि महिला सुरक्षा और संरक्षण से जुड़े बड़े मुद्दे पर बड़ा फैसला लिया जाएगा। नाबालिग दुष्कर्म पीड़िताओं के बच्चों की परवरिश के प्रस्ताव पर मुहर लग सकती है। इस प्रस्ताव में प्रावधान किया गया है कि नाबालिग दुष्कर्म पीड़िताओं के बच्चो की परवरिश सरकार करेगी। ऐसे बच्चो को एक ही स्थान पर स्वास्थ्य सुविधा, शिक्षा, पुलिस सहायता और काउंसिलिंग की सुविधा मिलेगी। इसके अलावा कई और प्रस्ताव कैबिनेट की बैठक में आने से आसार है।

Read More : Today News and LIVE Update 22 October: ब्रिक्स में दिखेगा मोदी पावर, BRICS समिट के लिए PM मोदी रूस रवाना, कई देशों के नेताओं संग करेंगे मुलाकात

सरकारी कर्मचारियों का बढ़ सकता है डीए

DA Hike Latest Update मध्यप्रदेश कैबिनेट की बैठक में सरकारी कर्मचारियों के महंगाई भत्ते को लेकर भी फैसला लिया जा सकता है। कहा जा रहा है कि सरकार अपने कर्मचारियों को दिवाली का तोहफा देते हुए महंगाई भत्ते में 7 प्रतिशत की बढ़ोतरी कर सकती है। चूंकि केंद्रीय कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी के बाद मध्यप्रदेश के सरकारी कर्मचारी महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी की मांग कर रहे हैं। ऐसे में सरकार अपने कर्मचारियों को भी तोहफा दे सकती है। इसस पहले खबर आई थी कि मोहन सरकार राज्य के कर्मचारियों का महंगाई भत्ता केंद्रीय कर्मचारियों के समान करने पर विचार कर रही है। अभी राज्य के कर्मचारियों के 46 प्रतिशत महंगाई भत्ता मिल रहा है और केंद्रीय कर्मचारियों का महंगाई 53 प्रतिशत हो गया है। ऐसे में संभावना जताई जा रही है कि मोहन सरकार 7 प्रतिशत महंगाई भत्ता बढ़ा सकती है।

Read More : Surajpur Double Murder Case : सूरजपुर मर्डर केस में साय सरकार का बड़ा एक्शन, हटाए गए एसपी, अब इस अधिकारी को मिली कमान, आदेश जारी

कई विभागों की बैठक लेंगे सीएम यादव

मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव आज कई कार्यक्रम में शामिल होंगे। सीएम सुबह 11 कैबिनेट की बैठक में शामिल होंगे। इसके बाद ST/SC विभागों, दोपहर 1:30 बजे जनजाति कार्य विभाग और अनुसूचित जाति कल्याण विभाग की समीक्षा बैठक करेंगे। 3:30 बजे भारतीय ज्ञान परंपरा शीर्ष समिति एवं राष्ट्रीय शिक्षा नीति टैक्स फोर्स की बैठक में शामिल होंगे।

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो