Cyclone Biparjoy’s effect will also be seen in MP : भोपाल। चक्रवाती तूफान बिपरजॉय तेज रफ्तार के साथ गुजरात की तरफ बढ़ रहा है। आज शाम इसके गुजरात के तटों से टकराने की आशंका है। सौराष्ट्र और कच्छ में इसका ज्यादा असर हो सकता है। महाराष्ट्र और राजस्थान में भी इसका असर देखा जा रहा है। समुद्र में ऊंची लहरें उठ रही हैं। कई जिलों में भारी बारिश हो रही है।
Cyclone Biparjoy’s effect will also be seen in MP : बता दें कि चक्रवात बिपरजॉय तूफान का मध्यप्रदेश भी असर दिखाई देगा। मौसम विभाग ने चंबल क्षेत्र के लिए येलो अलर्ट जारी किया है। लो प्रेशर के साथ एमपी के उत्तरी इलाकों में प्रभाव दिखेगा। आज रात ग्वालियर चंबल इलाके में बारिश की संभावना जताई जा रही है। ग्वालियर चंबल के भिंड, मुरैना में तेज बारिश हो सकती है। श्योपुर और दतिया में भी बारिश की संभावना है।