खरगोन शहर में कर्फ्यू का चौथा दिन.. आज दी जा सकती है दो घंटे की ढील, जगह जगह भारी पुलिस फोर्स तैनात

खरगोन शहर में कर्फ्यू का चौथा दिन.. आज दी जा सकती है दो घंटे की ढीलः Curfew in Khargone city can be relaxed for two hours today

  •  
  • Publish Date - April 14, 2022 / 07:29 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:21 PM IST

खरगोनः Curfew in Khargone city  मध्यप्रदेश के खरगोन में दंगे के बाद लगे कर्फ्यू के तीसरे दिन प्रशासन ने राहत के संकेत दिए हैं। खरगोन में फिलहाल शांति है। लिहाजा आज दो घंटे की छुट दी जा सकती है। वहीं महावीर और अंबेडकर जयंती के चलते शहर में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। जगह जगह भारी पुलिस फोर्स तैनात किए गए है। कर्फ्यू के चलते आज किसी भी तरह के कार्यक्रम नहीं हो सकेंगे। बता दें कि खरगोन में जैन समाज के द्वारा महावीर जयंती के मौके पर कई कार्यक्रम का आयोजन किया जाता था लेकिन इस बार कर्फ्यू के कारण आयोजित नहीं हो पाएंगे।

Read more : ‘कलेक्टर को तमाचा मारने के बाद चमक जाती थी राजनीति’, बीजेपी सांसद ने फिर दिया विवादित बयान 

आईपीएस रोहित काशवानी को मिला खरगोन जिले का प्रभार
34 वाहिनी विशेष सुरक्षा बल धार में पदस्थ आईपीएस अफसर रोहित काशवानी को खरगोन जिले का प्रभार सौंपा गया है। इस संबंध में गृह विभाग में बुधवार रात आदेश जारी कर दिए हैं। आदेश खरगोन एसपी सिद्धार्थ चौधरी के अवकाश से वापस ड्यूटी पर लौटने तक प्रभावी रहेगा।