Lokayukta raids Saurabh Sharma's house in Bhopal

Lokayukta Raid in Bhopal Update : सामने आए करोड़ों का कैश और 52 किलो सोने के सबूत.. आखिर पूर्व आरक्षक कैसे बना अरबपति? लोकायुक्त की जांच में हुए ये बड़े खुलासे

Lokayukta Raid in Bhopal Update : सामने आए करोड़ों का कैश और 52 किलो सोने के सबूत.. आखिर पूर्व आरक्षक कैसे बना अरबपति? लोकायुक्त की जांच में हुए ये बड़े खुलासे

Edited By :  
Modified Date: December 21, 2024 / 12:55 PM IST
,
Published Date: December 21, 2024 12:49 pm IST

भोपाल। Lokayukta Raid in Bhopal Update : मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में लोकायुक्त पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए परिवहन विभाग के पूर्व आरक्षक सौरभ शर्मा के घर और दफ्तर पर छापा मारा। इस छापेमारी के दौरान लोकायुक्त की टीम को कई चौंकाने वाली चीजें मिलीं, जिनसे यह साफ हो गया कि सौरभ शर्मा ने अपनी सीमित नौकरी के दौरान एक बड़ा अवैध साम्राज्य खड़ा कर लिया था। बता दें कि ये कार्रवाई पिछले 3 दिनों से चल रही है और प्रतिदिन कई खुलासे हो रहे हैं।

read more : ndia Live News Updates 21 December 2024 : GST काउंसिल की 55वीं बैठक शुरू, लिए जा सकते हैं कई अहम निर्णय 

सौरभ शर्मा मामले में बड़ा खुलासा

Lokayukta Raid in Bhopal Update : बता दें कि शुक्रवार को लोकायुक्त की टीम को सुनसान जंगल में सौरभ शर्मा की लावारिस कार मिली। जिसको चेक करने पर उसमें से 52 किलो गोल्ड और 10 करोड़ कैश मिला। इस मामले में एक और बड़ा खुलासा हुआ है। परिवहन विभाग के पूर्व आरक्षक सौरभ शर्मा के ही यह 10 करोड़ नकद और 52 किलो गोल्ड होने के सबूत भी अब सामने आ गए हैं।

मेंडोरा में कार में मिले 52 किलो गोल्ड और 10 करोड़ नकदी और सौरभ के घर में मिली 200 किलो चांदी की सिल्लियों के लिए एक ही तरह के बैग का इस्तेमाल किया गया था। सिल्लियों के लिए एक ही तरह के बैग का इस्तेमाल किया गया। सौरभ के घर में जमीन के अंदर बैग में मिली चांदी की सिल्लियां और मेंडोरा के जंगल में बरामद सोना और कैश दोनो हूबहू एक ही बैग में भरे थे।

 

बता दें कि सौरभ शर्मा के आफिस में जमीन में गाड़ रखी चांदी की सिल्लियां भी बरामद की गई है। सौरभ शर्मा के ठिकाने से चांदी की 200 सिल्लियां मिली मिली हैं।सिल्लियां उसने अपने ऑफिस में जमीन के अंदर गाड़ रखी थी। सौरभ ने ग्राउंड पलोर पर अपना ऑफिस बनाया है, यहां उसने फ्लोर में अंडर ग्राउंड लॉकर बना रखा था। ऑफिस में 500 से ज्यादा दस्तावेज मिले हैं।

कई रसूखदारों को साथ था उठना बैठना

कहा जा रहा है कि सौरभ शर्मा की नजदीकी प्रदेश के कई रसूखदार व्यक्तियों से थी। यही कारण था कि वह रियल एस्टेट के कारोबार में भी सक्रिय थे। लोकायुक्त की टीम ने सौरभ के खिलाफ जारी जांच के दौरान भोपाल सहित प्रदेश के कई जिलों में उनकी संपत्ति के दस्तावेज बरामद किए हैं। इसके अलावा, उनके एक होटल और स्कूल में भी निवेश के प्रमाण पुलिस को मिले हैं, जिससे यह स्पष्ट हो रहा है कि सौरभ का कारोबार काफी बड़े पैमाने पर फैल चुका था।

 

RSS प्रमुख मोहन भागवत ने मुस्लिम धार्मिक स्थलों पर हिन्दू धर्मस्थल होने के दावों की आलोचना करते हुए इसे कुछ लोगों द्वारा खुद को हिंदूवादी नेता के तौर पर स्थापित करने की कोशिश करार दिया है | इस मुद्दे पर आपकी क्या राय है –
क्या विवादित मुस्लिम धर्म स्थलों का सर्वे होना चाहिए?

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

लोकायुक्त पुलिस ने भोपाल में सौरभ शर्मा के खिलाफ क्या कार्रवाई की? लोकायुक्त पुलिस ने सौरभ शर्मा के घर और ऑफिस पर छापा मारा, जहां उन्हें 52 किलो सोना, 10 करोड़ नकद, और 200 किलो चांदी की सिल्लियां बरामद हुईं।

लोकायुक्त की टीम को सौरभ शर्मा के ऑफिस में क्या मिला? सौरभ शर्मा के ऑफिस में जमीन के नीचे 200 किलो चांदी की सिल्लियां मिलीं, और वहां 500 से ज्यादा दस्तावेज भी बरामद किए गए।

लोकायुक्त रेड के दौरान सौरभ शर्मा के पास कितनी संपत्ति मिली? लोकायुक्त रेड के दौरान सौरभ शर्मा के पास 52 किलो सोना, 10 करोड़ नकद, 200 किलो चांदी की सिल्लियां और कई जिलों में संपत्ति के दस्तावेज मिले हैं।

क्या सौरभ शर्मा का रियल एस्टेट में कोई कारोबार था? हां, सौरभ शर्मा का रियल एस्टेट में भी कारोबार था, और उन्होंने भोपाल सहित कई जिलों में संपत्ति खरीदी थी। इसके अलावा, उनके होटल और स्कूल में निवेश के प्रमाण भी मिले हैं।

सौरभ शर्मा के खिलाफ जांच के दौरान क्या खुलासे हुए? सौरभ शर्मा के खिलाफ जांच के दौरान उनके बड़े पैमाने पर अवैध कारोबार का खुलासा हुआ, जिसमें सोना, नकद और संपत्ति के दस्तावेज शामिल हैं।

Follow Us

Follow us on your favorite platform:

 
Flowers