भोपाल: Crocodile seen on the streets बारिश के सीजन में भोपाल की सड़कों पर कभी बाघ तो कभी मगरमच्छ दिखाई दे रहे हैं। पिछले दिनों भोपाल के कलियासोत इलाके में बाघ देखे जाने के बाद मंगलवार रात एक मगरमच्छ सड़क पर आ गया। यह मगरमच्छ संभवतः बड़े तालाब से लगी कलियासोत नदी से निकला होगा। काफी देर तक यह मगरमच्छ बीच सड़क पर आराम फरमाता रहा। इस दौरान एक्सीलेंस कॉलेज और आसपास के इलाकों से निकलने वाले राहगीरों ने इसके वीडियो बना लिया।
आनन-फानन में वन विभाग को सूचना दी गई, लेकिन जब तक वन विभाग की टीम मौके पर पहुंचती यह मगरमच्छ महोदय पानी में निकल लिए थे। कलियासोत और कोलार डैम के आसपास के इलाकों में खूंखार जंगली जानवरों के रहवासी इलाकों में आने और सड़क पर दिखने की घटनाएं आम है।
Crocodile seen on the streets दरअसल यह इलाका सदियों से जंगली जानवरों का घर रहा है, लेकिन इन दिनों जंगलों के भीतर तक मानव बस्ती की वजह से यह जानवर परेशान है और आए दिन इंसानी इलाकों में देखे जाते हैं।