राजधानी में सामूहिक आत्महत्या में पांचवी मौत, एक-एक कर परिवार के सभी ने तोड़ा दम
एक-एक कर परिवार के पांचों सदस्यों ने दम तोड़ दिया। परिवार की अंतिम सदस्य अर्चना जोशी की आज इलाज के सांस थम गई।
Mp crime news Hindi : भोपाल। मध्यप्रदेश की राजधानी में सामने आए सामूहिक आत्महत्या मामले में आज पांचवी मौत हो गई। जहर खाने के बाद एक-एक कर परिवार के पांचों सदस्यों ने दम तोड़ दिया। परिवार की अंतिम सदस्य अर्चना जोशी की आज इलाज के सांस थम गई।
दरअसल बीते गुरुवार रात को शहर के आनंद नगर में रहने वाले संजीव जोशी ने पत्नी अर्चना, मां नंदनी, बड़ी बेटी ग्रीष्मा और छोटी बेटी पूर्वी के साथ मिलकर जहर खा लिया था। जिसमें पूर्वी, ग्रीष्मा और नंदनी की मौत के बाद कल संजीव जोशी की भी मौत हो गई। वहीं आज सोमवार संजीव जोशी की पत्नी अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई।
बताया जा रहा है कि परिवार सूदखोर महिलाओं से परेशान होकर आत्महत्या की। मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी बबली दुबे समेत 4 को गिरफ्तार कर जेल भेजा है।
यह भी पढ़ें: फेसबुक पर दोस्ती करना पड़ा भारी, आशिक ने चाकू की नोक पर महिला और उनके बेटे को बनाया बंधक
इस तरह के खबरों के लिए हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ने CLick करें !

Facebook



