भोपाल: Dr Anand Rai MP-TET पेपर लीक मामले में व्हिसिल ब्लोअर डॉक्टर आनंद राय को कोर्ट ने क्राइम ब्रांच को एक दिन की पुलिस रिमांड दी है। 24 घंटे तक मामले में क्राइम ब्रांच आनंद से पूछताछ करेगी। कोर्ट में दोनों ही पक्षों के वकीलों के बीच डेढ़ घंटे से ज्यादा समय तक बहस चली।
Dr Anand Rai क्राइम ब्रांच ने मामले की छानबीन समेत पूछताछ के लिए कोर्ट से 12 अप्रैल तक की रिमांड मांगी थी। कोर्ट ने दोनों ही पक्षों की दलीलों को सुनकर एक दिन की रिमांड दी है। कल दोपहर डॉ आनंद राय को फिर कोर्ट में पेश किया जाएगा। पुलिस इस बीच न सिर्फ पूछताछ करेगी, बल्कि साइबर एक्सपर्ट के जरिए भी सोशल मीडिया से लेकर वाट्सएप और तमाम ऑनलाइन मैसेंजर्स को भी जांचेगी।
Read More: कान्हा में नक्सली…कवर्धा में खतरा! सरकार को क्यों नहीं लगी नक्सली नेटवर्क की भनक?
कोर्ट से निकलते वक्त आनंद ने मीडिया से कहा कि वे पुलिस को पूरी तरह सहयोग कर रहे हैं। मामले में सच की जीत होगी। साथ ही कहा कि ये सब व्यापामं घोटाला उजागर करने के कारण हो रहा है। बता दें कि आनंद राय को गुरुवार को क्राइम ब्रांच की टीम ने दिल्ली से हिरासत में लिया था। शुक्रवार सुबह उन्हें भोपाल लाया गया था।
Follow us on your favorite platform:
दवा इकाइयों को कम ऑर्डर मिलने से इंदौर के सेज…
4 hours ago