जितेंद्र सिंह चौहान, विदिशा।
MP Election Result 2023: 3 दिसंबर को होने वाली मतगणना को लेकर रविंद्र नाथ टैगोर सांस्कृतिक भवन ऑडिटोरियम में आज एक दिवसीय प्रशिक्षण आयोजित किया गया। शासकीय आदर्श महाविद्यालय जाफरखेड़ी में 3 दिसंबर को सुबह आठ बजे से काउंटिंग की प्रक्रिया शुरू होगी। वहीं जिले की पांचों विधानसभाओं की मतगणना के लिए कुल 522 कर्मचारियों को प्रशिक्षण दिया गया। जिसमें 162 सुपरवाइजर, 161 गणना सहायक व 199 माइक्रो आब्जर्वर शामिल हुए।
MP Election Result 2023: जानकारी देते हुए एडीएम अनिल डामोर ने बताया कि मतगणना स्थल पर प्रवेश के लिए राजनीतिक दलों के एजेंट के लिए पास बनाए जा रहे हैं उनका भी प्रशिक्षण किया जाएगा। इसके साथ ही मतगणना स्थल पर मोबाइल बीड़ी सिगरेट आदि पूरी तरह प्रतिबंधित किए जाएंगे।