इंदौरः मध्यप्रदेश के इंदौर में महापौर को चुने जाने के बाद अब भाजपा पार्षदों में MIC सदस्य बनने की होड़ मच गई है। BJP ने नगरीय निकाय चुनाव में प्रचंड जीत हासिल की है। इंदौर नगर निगम में बीजेपी के 64 पार्षद जीत कर आए हैं और अब महापौर के चयन के बाद अब मेयर इन काउंसिल के सदस्य और सभापति के लिए जोड़ तोड़ शुरू हो चुकी है। MIC के लिए 10 सदस्यों का चयन किया जाना है।〈 >>*IBC24 News Channel के WHATSAPP ग्रुप से जुड़ने के लिएयहां Click करें*<< 〉
माना जा रहा है, कि इस बार वरिष्ठ पार्षदों को जगह मिल सकती है। इसके अलावा हर विधानसभा से 2-2 पार्षदों को लेकर सामंजस्य बनाने की कोशिश रहेगी। अलग-अलग विधा में डिग्री धारकों में को भी MIC में मौका मिल सकता है।