भोपाल: एक महीने की राहत के बाद सागर और दमोह में एक बार फिर कोरोना के केस बढ़ गए हैं। मंगलवार को दमोह जिले में 15 और सागर में 7 नए मरीज सामने आए। सागर में अगस्त के शुरुआती तीन दिनों में ही 20 पॉजिटिव मरीज मिल चुके हैं।
छतरपुर, टीकमगढ़ और पन्ना में भी नए मरीज मिलने का सिलसिला जारी है। दमोह में एक साथ इतनी संख्या में मामले सामने आने से चिंता बढ़ी है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी इस पर चिंता जताई है। मुख्यमंत्री ने जनता से अपील करते हुए कहा है कि कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करें। वहीं कोरोना के मामले बढ़ने पर कांग्रेस सरकार को कटघरे में खड़ा कर रही है।
Read More: छत्तीसगढ़ में आज सिर्फ 1 कोरोना संक्रमित की मौत, 135 नए मरीजों की पुष्टि