Active covid cases in Bhopal : भोपाल। देश में एक बार फिर कोरोना के मामले बढ़ते नजर आ रहे हैं। सबसे ज्यादा मामले देश की राजधानी दिल्ली और महाराष्ट्र से सामने आ रहे हैं। इसके साथ ही मध्यप्रदेश में भी कोरोना तेजी से अपने पैर पसार रहा है। स्वास्थ्य विभाग की ताजा के अनुसार मध्यप्रदेश में पिछले 24 घंटे में 22 नए कोरोना संक्रमितों की पुष्टि की गई है।>>*IBC24 News Channel के WhatsApp ग्रुप से जुड़ने के लिए Click करें*<<
बता दें रविवार को मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में 271 सैम्पल्स लिए गए थे। जिसमें से 22 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई। इसके साथ ही अब भोपाल में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 134 हो गई है। इसमें से 123 मरीजों को होम आइसोलेशन की सलाह दी गई है, जबकि 11 मरीजों की स्थिति गंभीर होने की वजह से उनका अस्पताल में इलाज चल रहा है। राहत की बात ये है कि पिछले 24 घंटे में किसी की कोरोना की वजह से मौत नहीं हुई।