मप्र के राज्यपाल के गुजर रहे काफिले के पास खड़े व्यक्ति की पिटाई करने वाला पुलिसकर्मी निलंबित

मप्र के राज्यपाल के गुजर रहे काफिले के पास खड़े व्यक्ति की पिटाई करने वाला पुलिसकर्मी निलंबित

  •  
  • Publish Date - January 19, 2025 / 11:31 PM IST,
    Updated On - January 19, 2025 / 11:31 PM IST

भोपाल, 19 जनवरी (भाषा) मध्यप्रदेश के राज्यपाल मंगुभाई पटेल के गुजर रहे काफिले के पास खड़े व्यक्ति की पिटाई करने वाले यातायात पुलिस के कांस्टेबल को निलंबित कर दिया गया है। एक अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी।

यह घटना शनिवार को राज्य की राजधानी भोपाल के आनंद नगर इलाके में घटी। एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया था जिसमें यातायात पुलिस कांस्टेबल वीरेंद्र शर्मा कथित तौर पर गुजरते वाहनों के पास खड़े एक व्यक्ति को धक्का देकर जमीन पर गिराते और उसपर लात-घूंसे बरसाते तथा थप्पड़ मारते हुए दिखाई दे रहा है।

वीडियो क्लिप के बारे में पूछे जाने पर पुलिस उपायुक्त (यातायात) संजय सिंह ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि कांस्टेबल को निलंबित कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि सहायक पुलिस आयुक्त मिलन जैन मामले की जांच कर रहे हैं।

भाषा आशीष अमित

अमित