Co-operative Societies 2025 Amendment Bill | Source : File Photo
भोपाल। Co-operative Societies 2025 Amendment Bill: आज मध्यप्रदेश विधानसभा सत्र का आठवां दिन है। आज भी सदन में विभाग बार अनुदानों की मांगों पर मतदान होगा। सदन में आज 7 विषयों पर ध्यान आकर्षण होगा। जल जीवन मिशन में अनियमितताओं पर विभागीय मंत्री का ध्यान आकर्षण किया जाएगा। वहीं आज मंत्री विश्वास सारंग विधानसभा में मध्यप्रदेश सहकारी सोसाइटी 2025 संशोधन विधेयक पेश करेंगे।
बिल में संशोधन होने के बाद सोसाइटी के नियम और सख्त होंगे। मेंटेनेंस के नाम पर चलने वाली 5 हजार सोसाइटी रद्द होंगी। उनकी जगह कॉलानियों का रखरखाव वेलफेयर सोसाइटी करेंगी। नई सोसायटी के पंजीयन की प्रक्रिया को और सरल बनाया जाएगा।
MP Budget Session 2025 : बता दें कि गुरुवार को सौरभ शर्मा मामले को लेकर सदन में काफी हंगामा हुआ। नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने मोहन सरकार पर कई गंभीर आरोप लगाए थे। तो वहीं नेता प्रतिपक्ष ने इस मामले की सीबीआई जांच की मांग भी की लेकिन मंत्री उदयप्रताप सिंह ने सीबीआई जांच से मना कर दिया। विपक्ष ने राज्य सरकार पर कई सवाल खड़े किए जिसके बाद विपक्ष ने सदन से वॉक आउट कर दिया था।