भोपाल। बैरागढ़ में CMS स्कूल में धर्मांतरण को लेकर प्रदेश के गृहमंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि आरोपियों पर एफआईआर दर्ज हो चुकी है।
इंटेलिजेंस को निर्देश दिए गए हैं। इन स्कूलो में इस तरह की गतिविधियां चल तो नहीं रही हैं, इसे लेकर मिशनरी स्कूलों पर नजर रखा जा रहा है। वहीं
आरोन मामले में गृहमंत्री ने कहा कि कानून अपना काम सख्ती से करेगा। अपराधी अच्छे से समझ लें किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा। कार्रवाई ऐसी होगी कि नजीर बनेगी। चार आरोपियों की तलाश जारी है। जल्द ही उन चारों को भी ढूंढ लिया जाएगा।>>*IBC24 News Channel के WhatsApp ग्रुप से जुड़ने के लिए Click करें*<<
Read More: अनोखी शादी: साढ़े 3 फुट के दूल्हे को मिल गई दुल्हनियां… खत्म हुआ सालों का इंतजार… उमड़ी लोगों की भीड़
वहीं राजगढ़ में दलित की बारात रोकने और शादी का टेंट उखाड़ने के मामले में कहा कि गृहमंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा का बयान असामाजिक लोगो की ओर से पत्थरबाजी की गई थी। पुलिस बल मोके पर मौजूद था। कलेक्टर और एसपी भी मौके पर थे। अब स्थिति सामान्य है।
वहीं धर्मांतरण मामले पर मंत्री सारंग ने कहा कि प्रदेश में लालच देकर धर्मांतरण के लिये कोई स्थान नहीं है। धर्मान्तरण पाप है, आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। धर्मांतरण का पाप मध्यप्रदेश में अनुमति योग्य नहीं है। जैसे ही मामला संज्ञान में आया तुरंत कार्रवाई की गई।