DAMOH NEWS :दमोह में धर्मांतरण का खेल फिर हुआ उजागर, पीड़ित युवक ने वीडियो शेयर कर मांगी मदद, ईसाई मिशनरियों पर लगाए गंभीर आरोप

The game of conversion again exposed in Damoh, victim youth sought help by sharing video : पुलिस से कार्यवाही करने की गुहार भी लगाई है

DAMOH NEWS :दमोह में धर्मांतरण का खेल फिर हुआ उजागर, पीड़ित युवक ने वीडियो शेयर कर मांगी मदद, ईसाई मिशनरियों पर लगाए गंभीर आरोप
Modified Date: February 17, 2023 / 12:21 pm IST
Published Date: February 17, 2023 12:14 pm IST

game of conversion again exposed in Damoh: दमोह – मध्य प्रदेश के दमोह के बहुचर्चित तथा हाईप्रोफाइल धर्मांतरण मामले में एक और नया मोड़ सामने आया है, जिसमें एक युवक के द्वारा अपना वीडियो जारी कर दमोह की इसाई मिशनरी के पदाधिकारियों पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा है कि, उसे प्रताड़ित कर उसका जबरन धर्मांतरण कराया जा रहा है, साथ ही युवक ने दमोह पुलिस से कार्यवाही करने की गुहार भी लगाई है।

यह भी पढ़े : वैश्विक बाजारों में कमजोरी के बीच शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स करीब 400 अंक टूटा

युवक ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया में किया शेयर

 ⁠

दरअसल दमोह जिले के रहने वाले सुरेंद्र कुमार अहिरवार नामक एक युवक ने अपना वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल किया है,और कहा है कि मेरा नाम सुरेंद्र कुमार अहीरवाल है। में दमोह का रहने वाला हूं। इसके साथ ही आगे युवक ने कहा दमोह की ईसाई मिशनरी द्वारा संचालित सीआईसीएम संस्थान में कार्यरत हूं, और वहां के पदाधिकारी देवेंद्र डेनियर नाम के ब्यक्ति के द्वारा मुझे लगातार प्रताड़ित किया जा रहा है, तथा मेरा जबरन धर्मांतरण करवाया जा रहा है, ओर धर्मान्तरण न करने की दशा में मुझे काम से निकाला जा रहा है।

यह भी पढ़े : प्रभावितों ने जोशीमठ में निकाली ‘आक्रोश रैली’.

युवक दमोह पुलिस से मामले में कार्यवाही की कर रहा मांग

game of conversion again exposed in Damoh: इस वीडियो में भी कर रहा है। आपको बता दें कि दमोह में बहुचर्चित तथा हाईप्रोफाइल धर्मांतरण मामले का खुलासा हुआ था, जिसमें करीब 18 आरोपियों पर नामजद f.i.r. दर्ज की गई थी। जिसमें से अभी भी बहुत से आरोपी फरार हैं,जिन पर दमोह पुलिस के द्वारा इनाम भी घोषित किया गया है। मगर यहां सवाल यह उठता है, कि आखिर दमोह में धर्मांतरण का खेल कब खत्म होगा, जो कहीं ना कहीं चिंता का विषय बना हुआ है।

 


लेखक के बारे में