भोपालः Controversy on NCERT Book मध्यप्रदेश में एनसीईआरटी की तीसरी कक्षा की किताब के एक पाठ को लेकर विवाद खड़ा हो गया है। पर्यावरण विषय की किताब के अध्याय 17 में रीना नाम की हिंदू लड़की एक मुस्लिम नाम के अहमद को पत्र लिख रही है। पालकों ने भी इसे लेकर आपत्ति जताते हुए कहा कि यह लव जिहाद को बढ़ावा देने वाला है। वहीं इसे लेकर अब प्रदेश में सियासत गर्म हो गई है। भाजपा और कांग्रेस के नेता इस मसले को लेकर एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप कर रहे हैं।
Controversy on NCERT Book बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष और खजुराहो सांसद वीडी शर्मा ने इसे लेकर कहा कि मामला मेरे संज्ञान में आया है। उसकी ऑथेंटिसिटी क्या है? उसको देखता हूं। हमारे HRD मिनिस्टर धर्मेंद्र प्रधान जी से इस विषय पर बात करूंगा। वहीं बीजेपी विधायक रामेश्वर शर्मा ने कहा कि मध्यप्रदेश और देश में लव जिहाद को किसी भी कीमत पर बढ़ावा नहीं दिया जाएगा। सरकार इस मामले पर संज्ञान लेगी। केंद्रीय मंत्री से बात कर इस तरीके की चीजों को हटवाया जाएगा।
प्रदेश के दिग्गज कांग्रेस नेता और पूर्व मंत्री पीसी शर्मा ने इस पूरे मामले को लेकर कहा कि मोदी सरकार को कटघरे में भाजपा के ही नेता खड़े कर रहे हैं। BJP के नेता लव जिहाद की बात कहकर ध्यान भटकना चाहते हैं। BJP सरकार हर जगह फेल साबित हो रही है। क्या एक मुस्लिम बहन हिन्दू भाई को राखी नहीं बांध सकती। मुझे खुद 25 साल से मुस्लिम बहन राखी बांध रही है।
मप्र: हत्या के दोषी की गोली मारकर हत्या करने वाले…
13 hours ago