‘हम गुंडा गर्दी में पले बड़े हुए हैं, एक साल बाद एसपी और कलेक्टर का तेल निकाल देंगे’… कांग्रेस नेता के बिगड़े बोल

'हम गुंडा गर्दी में पले बड़े हुए हैं', Controversial statement of Congress leader Phool Singh Baraiya, Read full news

  •  
  • Publish Date - January 6, 2023 / 06:49 PM IST,
    Updated On - January 6, 2023 / 06:57 PM IST
Controversial statement of Congress leader

Controversial statement of Congress leader

दतियाः Controversial statement of Congress leader मध्यप्रदेश के कांग्रेस नेता फूल सिंह बरैया ने एक बार फिर विवादित बयान दिया है। दतिया जिले के किला चौक पर एक आमसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस नेता फूल सिंह बरैया ने कहा कि हम गुंडा गर्दी में पले बड़े हुए हैं। पुलिस हमारे सामने क्या गुंडा गर्दी करेगी?

Read More : नाबालिग से इंस्टाग्राम पर दोस्ती कर बनाया हवस का शिकार, गर्भवती होने पर पीड़िता ने उठाया ऐसा खौफनाक कदम… 

Controversial statement of Congress leader उन्होंने कहा कि एक साल बाद हम एसपी और कलेक्टर का तेल निकल देंगे। गृहमंत्री सिर्फ 5 साल का है, तुम्हारी नौकरी 30 साल की है। तुम्हे मुंह छिपाने को भी जगह नहीं मिलेगी।

Read More : नाबालिग से इंस्टाग्राम पर दोस्ती कर बनाया हवस का शिकार, गर्भवती होने पर पीड़िता ने उठाया ऐसा खौफनाक कदम… 

दरअसल, बग्गी खाने में रिडब्लबमेंट के तहत 68 करोड़ की लागत से बन रहे निर्माणधीन कॉम्प्लेक्स की खुदाई के दौरान किराना दुकान की दीवाल ढह गई थी। इस हादसे में दुकान मालिक सहित दो अन्य मजदूर घायल हो गए थे। इसी मामले को लेकर किला चौक पर शुक्रवार को कांग्रेस के नेताओं ने धरना प्रदर्शन कहा कि हम गुंडा गर्दी में पले बड़े हुए हैं। पुलिस हमारे सामने क्या गुंडा गर्दी करेगी? उन्होंने कहा कि एक साल बाद हम एसपी और कलेक्टर का तेल निकल देंगे। गृहमंत्री सिर्फ 5 साल का है, तुम्हारी नौकरी 30 साल की है। तुम्हे मुंह छिपाने को भी जगह नहीं मिलेगी।

Read More : सुहागरात पर कमरे से फरार हो गया दूल्हा, रातभर इंतजार करती रही दुल्हन, दोस्तों को बताई ये वजह