इंदौर, 24 जनवरी (भाषा) विपक्षी गठबंधन ‘इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इंक्लूसिव अलायंस’ (इंडिया) में शामिल कांग्रेस और आम आदमी पार्टी (आप) के दिल्ली विधानसभा चुनाव में एक-दूसरे के खिलाफ मैदान में उतरने पर राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह ने शुक्रवार को कहा कि राजनीति में विरोधाभास स्वाभाविक हैं।
दिल्ली विधानसभा चुनाव में कांग्रेस और ‘आप’ के एक-दूसरे के खिलाफ ताल ठोकने के विरोधाभास के बारे में पूछे जाने पर दिग्विजय ने इंदौर में संवाददाताओं से कहा कि राजनीति में विरोधाभास स्वाभाविक हैं और विरोधाभास तो किसी परिवार में भी हो जाता है।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस दिल्ली में पूरी ताकत से विधानसभा चुनाव लड़ रही है।
दिग्विजय ने कहा, ‘‘दिल्ली विधानसभा चुनाव स्थानीय चुनाव है। लोकसभा चुनाव में हम राष्ट्रीय राजनीति के तहत विचारधारा की लड़ाई लड़ रहे थे। मैं शुरुआत से कह रहा हूं कि यह विचारधारा की लड़ाई है और विचारधारा विधानसभा चुनाव के मुकाबले राष्ट्रीय स्तर पर ज्यादा प्रभावशाली होती है।’’
उन्होंने कहा, ‘‘आप क्यों भूल जाते हैं कि अरविंद केजरीवाल को पहली बार दिल्ली का मुख्यमंत्री बनाने में कांग्रेस ने ही सहयोग किया था।’’
दिग्विजय ने आरोप लगाया कि निर्वाचन आयोग निष्पक्ष नहीं है और मतदाता सूचियां निष्पक्षता से नहीं बनाई जाती हैं।
उन्होंने देश में इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) के बजाय मतपत्रों से चुनाव कराए जाने की मांग दोहराई चाहिए।
दिग्विजय ने कहा कि देश में वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) की व्यवस्था को सफल बनाने के लिए जीएसटी की अलग-अलग दरें समाप्त की जानी चाहिए और इसकी एक या अधिकतम दो दरें रखी जानी चाहिए।
भाषा
हर्ष पारुल
पारुल