भोपाल: मध्यप्रदेश में कोरोना के आंकड़ों में तेजी से गिरावट देखने को मिल रहा है। वहीं, तीसरी लहर की आशंकाओं को देखते हुए सरकार ने तैयारी शुरू कर दी है। इसी बीच स्वास्थ्य मंत्री डॉ. प्रभुराम चौधरी का बड़ा बयान सामने आया है।
स्वास्थ्य मंत्री डॉ.प्रभुराम चौधरी ने कहा है कि जहां कोरोना का एक भी पॉजिटिव केस निकला, तो इलाके 25 लोगों की कांटेक्ट ट्रेसिंग होगी। इस संबंध में सीएम की समीक्षा बैठक में सभी जिलों को निर्देश दे दिया गया है।
उन्होंने कहा कि दूसरे देशों और कुछ राज्यों में कोरोना के मामले बढ़ने से प्रदेश की चिंता बढ़ गई है। रोजाना 75 हजार तक हर टेस्ट कराया जा रहा है। बेड और ऑक्सीजन की व्यवस्था की जा रही है। सीएम के निर्देश पर कोरोना से संबंधित सभी मामलों पर नज़र बनाए हुए हैं।
Read More: TokyoOlympics2021 : भारत की उम्मीदों को झटका, पी.वी. सिंधु महिला एकल सेमीफाइनल में हारी