भोपाल: MP Politics News: बाबा साहेब के जन्मस्थली महू में कांग्रेस 27 जनवरी को एक रैली का आयोजन करने जा रही है। जिसके केंद्र में है संविधान और उसके निर्माता डॉ भीमराव अंबेडकर। रैली की तैयारियों के बीच बीजेपी और कांग्रेस में जुबानी जंग तेज हो गई हैं। संविधान और अंबेडकर के सम्मान और अपमान पर बहस छिड़ी है। वार-पलटवार ने रैली से पहले ही प्रदेश का सियासी पारा हाई कर दिया है।
यह भी पढ़ें: CG Ki Baat: बंदूकें हारी.. आतंक अस्त, जोश हाई.. हमला जबरदस्त
MP Politics News: कर्नाटक के बेलगावी में मंगलवार को कांग्रेस की जय बापू-जय भीम जय संविधान रैली आयोजित की गई। ठीक ऐसी ही एक रैली 27 जनवरी को इंदौर के महू में भी आयोजित होने जा रही है। खरगे, राहुल और प्रियंका इसमें शामिल होंगे.. रैली में एक सप्ताह बाकी है, लेकिन इस पर सियासत अभी से तेज हो गई है।कांग्रेस केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के राज्यसभा में अंबेडकर पर दिए बयान को मुद्दा बनाकर हमलावर है तो मंत्री कैलाश विजयवर्गीय कांग्रेस पर ही अंबेडकर के अपमान का आरोप लगाकर हमला बोल रहे हैं।
कैलाश विजयवर्गीय ने कांग्रेस की रैली को टारगेट किया। जिससे दोनों दलों में जुबानी जंग छिड़ गई। कांग्रेस ने बीजेपी को दलित विरोधी ठहराया तो बीजेपी ने खुद को दलितों का सच्चा हमदर्द बताया।
MP Politics News: कांग्रेस जिस तरह संविधान को केंद्र में रखकर बीजेपी पर हमलावर है और बीजेपी जिस अंदाज में पलटवार कर रही है। उससे साफ है कि ये लड़ाई आगे और तेज होगी, क्योंकि बात सिर्फ अंबेडकर और संविधान के अपमान की नहीं है। बल्कि असली जंग दलित वोट बैंक की है। जिसे कोई भी दल अनदेखा नहीं कर सकता। अंबेडकर का सम्मान और संविधान की गरिमा को बरकरार रखना दोनों दलों के लिए जरुरी है।
Follow us on your favorite platform:
मप्र : शराब पीने का वीडियो प्रासरित होने के बाद…
33 mins ago