Reported By: Nand Kishore Pawar
,बुरहानपुरः Conspiracy to overturn train in Madhya Pradesh भारत में बीतें कुछ दिनों से ट्रेन हादसों की लगातार साजिश रची जा रही है। देश भर के अलग-अलग राज्यों से ऐसी खबरें सामने आ रही है। राहत की बात यह है कि रेलवे से जुड़े लोग इसे अपने सूझबूझ से टाल रहे हैं। आज ही कानपुर में एक ट्रेन को पलटाने की कोशिश की गई। वहीं अब मध्यप्रदेश से भी ऐसी खबर सामने आई है। यहां एक ट्रेन हादसे की साजिश रची गई। मामला बुरहानपुर जिले की है।
Conspiracy to overturn train in Madhya Pradesh मिली जानकारी के अनुसार एक स्पेशल ट्रेन मध्यप्रदेश से होते हुए जम्मू-कश्मीर से कर्नाटक जा रही थी। बुरहानपुर के सागफाटा रेलवे स्टेशन के पास रेलवे ट्रैक पर डेटोनेटर लगाए गए थे। ट्रेन के गुजरते ही धमाके के साथ यह डेटोनेटर फटा। धमाके की आवाज सुनकर लोको पायलट ने स्टेशन मास्टर को जानकारी दी। मामले की जानकारी मिलते ही रेलवे के अधिकारी भी मौके पर पहुंचकर जांच शुरू की।
बता दें कि आज ही एक ऐसा ही मामला यूपी के कानपुर से सामने आय़ा है। यहां एक बार फिर ट्रेन पलटाने की साजिश की गई। यहां पटरी पर गैस सिलेंडर रखा गया। शुक्र था कि ड्राइवर की पहले ही नजर पड़ गई। उसने इमरजेंसी ब्रेक लगा दिए। ठीक 10 फीट पहले गुड्स ट्रेन रुक गई। घटना रविवार सुबह 5.50 बजे की कानपुर से 35 किमी दूर प्रेमपुर रेलवे स्टेशन की है। मालगाड़ी कानपुर से प्रयागराज जा रही थी। प्रेमपुर में गुड्स ट्रेन का स्टाप था। ट्रेन की स्पीड धीमी थी। लोको पायलट ने ट्रैक पर सिलेंडर रखा देखा तो घबरा गया। तुरंत इमरजेंसी ब्रेक मारे। ड्र्राइवर ने उतरकर देखा तो 5 KG का गैस सिलेंडर को पटरी पर सटाकर रखा गया था। उसने तुरंत सीनियर ऑफिसर को सूचना दी। सिलेंडर रखे होने की खबर मिलते ही रेलवे में हड़कंप मच गया।