Congress Workers Pitai Video

Congress Workers Pitai Video : धरना प्रदर्शन के दौरान आपस में भिड़े कांग्रेसी, मारपीट तक पहुंची बात, जिला युवा अध्यक्ष के चक्कर में हुआ विवाद

Congress Workers Pitai Video : दमोह में बुधवार को किसान कांग्रेस के बैनर तले हुए कांग्रेस के धरना प्रदर्शन मे जमकर हंगामा हुआ।

Edited By :   |  

Reported By: Jitendra Kumar Goutam

Modified Date: September 5, 2024 / 04:25 PM IST
,
Published Date: September 5, 2024 4:25 pm IST

दमोह। Congress Workers Pitai Video : दमोह में बुधवार को किसान कांग्रेस के बैनर तले हुए कांग्रेस के धरना प्रदर्शन मे जमकर हंगामा हुआ। जिसका वीडियो बनाकर स्थानीय लोगो ने सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। जो जमकर सुर्खिया बटोर रहा है। दरअसल मामला दमोह स्टेण्ड का है। जब बुधवार को किसान कांग्रेस के बैनर तले कांग्रेसी कार्यकर्ता अपनी विभिन्न मांगो को लेकर शहर के बस स्टेण्ड पर धरना प्रदर्शन कर रहे थे।

read more : Action on Private Schools : इन निजी स्कूलों को पड़ गए लेने के देने..अब पैरेंट्स को वापस मिलेंगे एक्स्ट्रा फीस के पैसे, साथ जिला प्रशासन ने ठोका जुर्माना  

Congress Workers Pitai Video : जैसे ही कार्यक्रम मे दमोह युवा कांग्रेस के नवगत जिला अध्यक्ष द्रगपाल लोधी पहुंचे, तो कुछ कांग्रेसी कार्यकर्ताओं से उनके समर्थकों की बहस हो गई। और मामला इतना बढ़ गया कि, एक दूसरे पर कुर्सियां फेंकते नजर आए और बात मारपीट तक पहुंच गई।

 

वही मौके पर मौजूद लोगों ने इस घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। बताया जा रहा है कि युवा कांग्रेस के नवगत जिला अध्यक्ष द्रगपाल लोधी की नियुक्ति के बाद युवा कांग्रेस मे अंतर कल चल रहा है और युवा कांग्रेस कार्यकर्ता इस नियुक्ति से नाखुश होकर कई बार पार्टी मे अपनी प्रदेश के पदाधिकारियों तक विरोध दर्ज करा चुके है। द्रगपाल लोधी को युवा कांग्रेस जिला अध्यक्ष के पड़ से हटाने कि मांग कर रहे है।

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो