Congress will select candidates in consultation : भोपाल, 22 अप्रैल। कांग्रेस की मध्यप्रदेश इकाई के अध्यक्ष कमलनाथ ने शनिवार को कहा कि पार्टी स्थानीय नेताओं और कार्यकर्ताओं से चर्चा कर आगामी विधानसभा चुनाव में टिकट देगी।
नर्मदापुरम जिले के सिवनी मालवा में संवाददाताओं से बात करते हुए उन्होंने कहा, ‘दबाव और सिफारिश’ पार्टी नामांकन हासिल करने के लिए कारगर नहीं होगा।
मध्यप्रदेश में इस साल के अंत में चुनाव होने हैं। राज्य में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सरकार पर कटाक्ष करते हुए कमलनाथ ने कहा कि सरकारी कर्मचारी, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, डॉक्टर, स्वास्थ्य कार्यकर्ता, अतिथि शिक्षक और अन्य हड़ताल पर हैं।
read more: वामपंथी झुकाव वाले बुद्धिजीवियों ने विश्वभारती से आग्रह किया-अमर्त्य सेन को ‘परेशान’ न करें
उन्होंने कहा कि समाज के सभी वर्ग अपने भविष्य को लेकर चिंतित हैं और कांग्रेस के सच्चे नेता जनता की इच्छा के विरुद्ध नहीं जा सकते। उन्होंने कहा, ‘‘ पहले की तरह नेताओं द्वारा विश्वासघात की कोई संभावना नहीं है।’’
उल्लेखनीय है कि भाजपा के 15 साल के शासन के बाद दिसंबर 2018 में सत्ता में आई कमलनाथ के नेतृत्व वाली पिछली कांग्रेस सरकार मार्च 2020 में ज्योतिरादित्य सिंधिया के समर्थक 22 विधायकों के विद्रोह के बाद गिर गई थी।
कमलनाथ ने यह भी कहा कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने खुद स्वीकार किया है कि ‘सीएम हेल्पलाइन’ प्रणाली में भ्रष्टाचार हुआ है। उन्होंने सवाल किया कि फिर अन्य जगह क्या स्थिति होगी?
कमलनाथ ने दावा किया कि राज्य में कानून व्यवस्था चरमरा गई है जबकि किसानों को खाद, बीज और निर्बाध बिजली आपूर्ति में समस्या का सामना करना पड़ रहा है।
कांग्रेस नेता ने दावा किया कि उन्होंने पिछले कुछ वर्षों में कांग्रेस संगठन को मजबूत करने के लिए काम किया है और भाजपा के कई नेता कांग्रेस में शामिल होना चाहते हैं।