Congress Vachan Patra For Free Education: भोपाल। मध्य प्रदेश कांग्रेस ने विधानसभा चुनाव के लिए 2023 का वचन पत्र जारी कर दिया है। इसमें हर वर्ग को साधने के लिए कई वादे किए गए है। पीसीसी चीफ कमलनाथ ने वचन पत्र जारी करते हुए कहा इस वचन पत्र में आमजन से जुड़े 59 मुख्य विषयों को शामिल किया गया है। वचन पत्र में 225 मुख्य बिंदु हैं और 1290 वचन हैं। इसी के साथ उन्होने इस बार कांग्रेस का नारा दिया “कांग्रेस आएगी, खुशहाली लाएगी”। इस वचन पत्र के साथ 7 वर्गों के लिए अलग से पेपर बनाया है, उसे भी जारी किया गया।
Congress Vachan Patra For Free Education: कांग्रेस सरकार प्रदेश का भविष्य गढ़ने वाले बच्चों की बुनियाद मजबूत करने के लिये प्रदेश की स्कूल शिक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ करेगी। केजी से कक्षा 12वीं तक की शिक्षा हेतु उच्च गुणवत्ता पूर्ण निःशुल्क शिक्षा प्रदान के लिए कांग्रेस वचनबद्ध है।
Congress Vachan Patra For Free Education: शिक्षा आयोग- केन्द्र की नई शिक्षा नीति प्रदेश के हित में प्रतीत नहीं होती है। शिक्षा के व्यवसायीकरण को रोकने हेतु पाठ्यक्रमों में सुधार, शिक्षकों के प्रशिक्षण एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर की स्कूली शिक्षा आदि को देखते हुए प्रदेश की नई शिक्षा नीति तैयार कर लागू करने हेतु शिक्षा आयोग का गठन करेंगे
– Congress Vachan Patra For Free Education: सभी विधानसभा क्षेत्रों में अंग्रेजी माध्यम के राज्य नवोदय विद्यालय प्रारंभ करेंगे। इन स्कूलों में क्लासेस एवं कम्प्यूटर लैब की सुविधा दी जाएगी।
– Congress Vachan Patra For Free Education: संभागीय मुख्यालय पर राज्य सैनिक स्कूल संचालित किये जाएंगे। इन स्कूलों के संचालन में सेवा सेना के अधिकारियों की महत्वपूर्ण भूमिका रहेगी।
– Congress Vachan Patra For Free Education: कस्तूरबा गांधी कन्या विद्यालयों की तर्ज पर सावित्रीबाई फुले कन्या विद्यालय खोले जायेंगें।
– Congress Vachan Patra For Free Education: शिक्षा की गारंटी के अंतर्गत व्यावसायिक व रोजगार परक शिक्षा-दिक्षा को बढ़ावा देंगे।
– Congress Vachan Patra For Free Education: ग्रामीण क्षेत्रों के बंद स्कूल जिनमें 40 से अधिक बच्चे हैं, पुनः प्रारंभ करेंगे।
– Congress Vachan Patra For Free Education: शिक्षकविहीन शालायें न रहें इस हेतु शिक्षकों की भर्ती एवं शिक्षकों की नियमित उपस्थिति सुनिश्चित के लिए सशक्त कदम उठायेंगे।
– Congress Vachan Patra For Free Education: संस्कृत, सिंधी एवं ऊर्दू भाषा के शिक्षकों की नियुक्ति करेंगें ।