ग्वालियर: कांग्रेस विधायक और पूर्व मंत्री जयवर्धन सिंह इन दिनों ग्वालियर-चंबल में एक्टिव नजर आ रहे है और बड़े ही आक्रमक अंदाज में प्रदेश की बीजेपी सरकार और सिंधिया को घेरते दिख रहे है। जयवर्धन आज ही पहले नगर निगम मुख्यालय पर धरना प्रदर्शन में शामिल होते है। फिर सीधे भितरवार इलाके में बाढ़ पीड़ितों के मुद्दे पर तहसील के सामने प्रदर्शन करते है।
जयवर्धन के पिता दिग्विजय सिंह भी बाढ़ पीड़ितों को लेकर ग्राउंड जीरो पर जाकर लोगों को राहत दिलाने की पैरवी कर चुके है। साफ है दिग्विजय और उनके बेटे जयवर्धन सिंह का फोकस ग्वालियर-चंबल की राजनीति पर है। ऐसा माना जा रहा है कि जयवर्धन सिंह को ज्योतिरादित्य सिंधिया के मुकाबले खड़ा करने की कोशिश की जा रही है। हालांकि बीजेपी का कहना है कि जयवर्धन कभी सिंधिया की जगह नहीं ले सकते है।