MP Congress Meeting

MP Congress Meeting : लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर कांग्रेस ने शुरू की तैयारियां, पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने ली बैठकें..

MP Congress Meeting : मध्यप्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष की कमान संभालते ही जीतू पटवारी ने संगठन को कसने की कवायद शुरु कर दी है।

Edited By :  
Modified Date: December 24, 2023 / 03:15 PM IST
,
Published Date: December 24, 2023 3:15 pm IST

MP Congress Meeting : भोपाल। मध्यप्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष की कमान संभालते ही जीतू पटवारी ने संगठन को कसने की कवायद शुरु कर दी है। जीतू पटवारी ने आज से बैठकों का दौर शुरु कर दिया है। पहले दिन जीतू पटवारी ने महिला कांग्रेस और यूथ कांग्रेस की बैठकें ली। सबसे पहली बैठक महिला कांग्रेस की हुई। बैठक में जीतू पटवारी ने महिला कांग्रेस को लोकसभा चुनावों की तैयारी में जुट जाने के निर्देश दिए। महिला कांग्रेस कार्यकर्ताओं को बूथ पर काम करने की नसीहत भी पीसीसी चीफ ने दी।

read more : Facts About Ravana : जानिए रावण के बारे में कुछ रोचक तथ्य.. 

MP Congress Meeting : साथ ही ये भी कहा कि एमपी में महिला मतदाताओं ने चुनावों में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया है इसलिए ये ज़रुरी है कि आधी आबादी को वक्त रहते साध लिया जाए। उधर दोपहर के बाद यूथ कांग्रेस की बैठक शुरु हुई। यूथ कांग्रेस की बैठक में जीतू पटवारी ने एक बूथ पर 10 यूथ के फॉर्मूले की रिपोर्ट ली। साथ ही नए सिरे यूथ कांग्रेस को मजबूत करने का लक्ष्य दिया। पीसीसी चीफ ने यूथ कांग्रेस पदाधिकारियों को निर्देश दिए कि युवाओं की आवाज़ को सड़क पर ताकत के साथ उठाएं। बीजेपी सरकार के खिलाफ गांव देहात से लेकर शहरों तक माहौल बनाएं।

 

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

 
Flowers