Reported By: Naveen Singh
,MP Congress Chorne Wale Netao ki List: भोपाल/नवीन सिंह। कमलनाथ अपने सांसद बेटे नकुलनाथ के साथ कांग्रेस पार्टी को अलविदा कहने वाले हैं। आज देर शाम उनकी मुलाकात पीएम मोदी और अमित शाह से हो सकती है। फिलहाल ये अटकलें हैं, लेकिन एमपी कांग्रेस ने बीजेपी जाने वाले नेताओं को बड़ी नसीहत दी है।
MP Congress Chorne Wale Netao ki List: कांग्रेस ने 62 नेताओं की लिस्ट जारी करते हुए ये बताया है कि कांग्रेस छोड़ बीजेपी गए 62 नेताओं में से सिंधिया, तुलसी सिलावट, गोविंद सिंह राजपूत, प्रद्युम्न सिंह तोमर समेत 7 ही ऐसे नेता हैं जो बीजेपी में चमके हैं। जबकि 55 नेताओं का करियर बीजेपी में जाने के बाद खत्म हो गया है।
MP Congress Chorne Wale Netao ki List: उनमें पूर्व विधायक रघुराज कंसाना, पूर्व विधायक गिरिराज डंडोतिया, पूर्व विधायक कमलेश जाटव, पूर्व विधायक राकेश मावई, पूर्व विधायक उम्मेद सिंह, पूर्व विधायक सत्यप्रकाश सखवार, पूर्व विधायक ओपीएस भदौरिया, पूर्व विधायक मु्न्नालाल गोयल, पूर्व विधायक इमरती देवी, पूर्व विधायक रामवरण सिंह गुर्जर।
MP Congress Chorne Wale Netao ki List: इसके अलावा पूर्व विधायक संतराम सिरोनिया, पूर्व विधायक जसवंत जाटव, पूर्व विधायक सुरेश राठाखेड़ा के अलावा दर्जनों जिलाध्यक्ष,पार्टी पदाधिकारी हैं जिनका राजनैतिक भविष्य बीजेपी में जाकर खत्म हो गया है। कांग्रेस ने इस सूची के जरिए कमलनाथ समर्थकों को संदेश दिया है कि वो अपने राजनैतिक भविष्य की चिंता करें और गलत फैसला ना लें।
ये भी पढ़ें- Kamal Nath May Join BJP: आज शाम को तस्वीर हो जाएगी साफ, पीएम मोदी और शाह से मिलने के बाद फैसला लेंगे कमल नाथ!
ये भी पढ़ें- Vidyasagar Maharaj: विद्यासागर महाराज की समाधिमरण के बाद शोक की लहर, नेताओं ने जैनाचार्य को दी श्रद्धांजलि