MP Congress For Loksabha Election 2023: भोपाल। विधानसभा चुनाव में मिली करारी हार के बाद कांग्रेस अब लोकसभा चुनाव की तैयारियों में जुट गई है। कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव को लेकर प्रभारियों की रिपोर्ट तैयार कर ली है। ये रिपोर्ट जल्द ही लोकसभा प्रभारी PCC को अपनी रिपोर्ट सौंपेंगे। बताया जा रहा है कि 31 जनवरी तक प्रभारियों को अपनी रिपोर्ट देनी है। चुनाव को लेकर कांग्रेस के द्वारा 29 लोकसभा प्रभारी बनाए गए थे।
MP Congress For Loksabha Election 2023: बता दें कि सभी ने प्रभार वाले इलाकों का दौरा और बैठक कर रिपोर्ट तैयार की है। 3 फरवरी को स्क्रीनिंग कमेटी के सदस्य भोपाल आएंगे। जहां मप्र कांग्रेस चुनाव समिति और लोकसभा प्रभारियों की बैठक होगी। यह बैठकें उज्जैन, ग्वालियर और भोपाल में होंगी। लोकसभा चुनाव समन्वय समिति, प्रदेश प्रभारी, लोकसभा प्रभारी बैठकों में शामिल होंगे। इसी दौरान बड़े नेताओं के चुनाव लड़ने पर भी निर्णय होगा। वहीं बैठक में लोकसभा प्रत्याशियों को लेकर फॉर्मूला तय होगा।
ये भी पढ़ें- Loksabha Election 2024: लोकसभा चुनाव की तैयारियों में जुटी बीजेपी, आज राजधानी दौरे पर रहेंगे केंद्रीय राज्यमंत्री
मप्र: कई ट्रेन से चोरी एक करोड़ रुपये के मोबाइल…
3 hours agoMP Dewas Crime News: फटी रह गई पुलिस की आंखे,…
5 hours ago