सुधीर दंडोतिया, भोपाल: Congress Party Manifesto कांग्रेस ने नगरीय निकाय चुनाव के लिए अपना घोषणा पत्र जारी कर दिया है। इसमें कई दावों और वादों के साथ दो अलग अलग घोषणा पत्र जनता के सामने रखा है। कांग्रेस के घोषणा पत्र जारी करने के कुछ ही घंटों बाद गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने इस पर सवाल उठा दिए। उन्होंने कहा बीजेपी के पास तो डबल इंजन की सरकार है, जिससे जनता के लिए लोककल्याण कारी योजनाएं अनवरत चलती रहेंगी। लेकिन ये कांग्रेस जो दावे कर रही है, घोषणा पत्र ला रही है वो पैसे कहां से लाएगी?>>*IBC24 News Channel के WhatsApp ग्रुप से जुड़ने के लिए Click करें*<<
Congress Party Manifesto निकाय चुनाव को लेकर प्रचार अभियान जोरों पर है। शहर-शहर चुनावी सभाएं और रोड शो हो रहे हैं। इसी बीच कांग्रेस ने भोपाल नगर निगम के लिए अपना घोषणापत्र जारी किया। पीसीसी अध्यक्ष कमलनाथ ने महापौर प्रत्याशी विभा पटेल के साथ कांग्रेस का संकल्प पत्र का विमोचन किया, जिसमें मेयर रोज़गार योजना, मेयर हेल्पलाइन, अवैध कॉलोनियों को वैध करना और फ्री वाई फाई जैसी तमाम सुविधाएं देने का वादा किया गया है। कांग्रेस ने घोषणा पत्र जारी ही किया था कि नरोत्तम मिश्रा ने सवाल दागा कि अगर कांग्रेस चुनाव जीतती है तो शहर सरकार के लिए पैसा कहां से लाएगी। साथ ही दावा किया कि प्रदेश की जनता विकास चाहती है, जिसे सिर्फ बीजेपी की डबल इंजन सरकार की कर सकती है।
नरोत्तम मिश्रा ने कांग्रेस के मेनिफेस्टो पर सवाल उठाए, तो विपक्षी नेताओं ने भी आरोपों की बौछार कर दी। वैसे चुनावों में बीजेपी का डबल इंजन की सरकार का नारा उसे कई राज्यों में सफलता दिला चुका है। प्रदेश के निकाय चुनाव में भी बीजेपी ने एक बार फिर डबल इंजन की दुहाई दी है। ऐसे में कांग्रेस अब ये लड़ाई कैसे जीतेगी? बड़ा सवाल है। बहरहाल जनता के दरबार में बीजेपी-कांग्रेस बड़े-बड़े वादे कर रही है, लेकिन दोनोंके पास फंड जुटाने का कोई ठोस प्लान नहीं है। बीजेपी जहां डबल इंजन की सरकार के भरोसे पैसा जुटाने का दावा कर रही है तो कांग्रेस ने अब तक नहीं बताया कि चुनाव में जीत के बाद फंड कहां से आएगा।
Read More: भारत में 33 रुपए सस्ता होगा पेट्रोल! एक दिन बाद जनता को बड़ी राहत दे सकती है केंद्र सरकार