मध्यप्रदेश में ‘बढ़ती’ बेरोजगारी के खिलाफ कांग्रेस विधायकों ने केतली लेकर प्रदर्शन किया

मध्यप्रदेश में 'बढ़ती' बेरोजगारी के खिलाफ कांग्रेस विधायकों ने केतली लेकर प्रदर्शन किया

  •  
  • Publish Date - December 18, 2024 / 06:32 PM IST,
    Updated On - December 18, 2024 / 06:32 PM IST

भोपाल, 18 दिसंबर (भाषा) मध्यप्रदेश विधानसभा परिसर में बुधवार को कांग्रेस विधायकों ने केतली और चाय के प्याले लेकर प्रदर्शन किया।

विधायकों ने तख्तियां लेकर राज्य सरकार पर युवाओं को नौकरी से वंचित कर चाय बेचने पर मजबूर करने का आरोप लगाया।

विधानसभा के शीतकालीन सत्र के तीसरे दिन विरोध-प्रदर्शन का नेतृत्व करने वाले विपक्ष के नेता उमंग सिंघार ने पीटीआई-भाषा से कहा, ‘मध्यप्रदेश में बेरोजगारी बढ़ रही है। ऐसी स्थिति में युवाओं के पास चाय बेचने के अलावा कोई विकल्प नहीं है।’

उन्होंने आरोप लगाया कि राज्य सरकार ने हर साल दो लाख लोगों को नौकरी देने का वादा किया था।

सिंघार ने कहा, ‘सरकार ने नौकरियों के लिए अपने दरवाजे क्यों बंद कर दिए? डॉक्टरों, पुलिस और संविदा शिक्षकों के पदों पर भर्ती बंद कर दी गई है। सरकार को जवाब देना चाहिए।’

कांग्रेस विधायक सचिन यादव ने कहा कि युवा ठगा हुआ महसूस कर रहे हैं, क्योंकि मोहन यादव सरकार एक साल पूरा करने के बाद भी रोजगार सृजन के लिए ठोस कदम उठाने में नाकाम रही है।

भाषा

दिमो

पारुल

पारुल