‘मुख्यमंत्री सिर्फ भाषणबाजी में लगे हुए हैं…’, प्रेसवार्ता में कांग्रेस विधायक ने सीएम शिवराज पर लगाए ये बड़े आरोप

Congress MLA Kunal Chaudhary accused CM Shivraj भोपाल स्थित कांग्रेस प्रदेश कार्यालय में कांग्रेस विधायक कुणाल चौधरी ने प्रेसवार्ता की।

  •  
  • Publish Date - April 29, 2023 / 02:55 PM IST,
    Updated On - April 29, 2023 / 03:23 PM IST

Congress MLA Kunal Chaudhary accused CM Shivraj : भोपाल। राजधानी भोपाल स्थित कांग्रेस प्रदेश कार्यालय में कांग्रेस विधायक कुणाल चौधरी ने प्रेसवार्ता की। प्रेसवार्ता के माध्यम से लगातार हो रही बारिश के कारण किसानों की नष्ट फसलों का सर्वे न किए जाने का आरोप सरकार पर लगाया है। प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए विधायक कुणाल चौधरी ने कहा कि एमपी सरकार किसानों को लेकर कई दावे करती हैं।

Read more: Datia News: ऐसी बात कहने पर सरका बदमाशों का माथा, किसान को मारी गोली, जानें मामला 

विधायक ने सरकार पर लगाए ये बड़े आरोप

मगर धरातल पर यह दावे सिर्फ़ कागजी दावे हैं। अतिवृष्टि और ओला वृष्टि के मुआवज़े को लेकर कहा कि होली के समय जब ओला वृष्टि हुई थी खेतों पर था, तब मुख्यमंत्री होली मना रहे थे। मैंने अपील भी की थी कि होली मनाना बंद करो। सरकार ने कहा सर्वे कराकर किसानों को राहत राशि दी जाएगी।

कुणाल चौधरी का सरकार पर बड़ा आरोप है कि जिस खेत पर मैं बैठा था वहाँ और शाजापुर जिले में आज तक सर्वे नहीं हुआ। मैं इस विषय को लेकर तीन बार प्रेसवार्ता कर चुका हूँ। मगर मुख्यमंत्री सिर्फ़ भाषणबाजी में लगे हुए हैं। सरकार केवल बीमा कंपनियों के लिए दलाली कर रही है और पिछले दरवाजे से विधायक खरीदने का काम करेंगे। मंडियों में फसल खराब बताकर एमएसपी से नीचे खरीदी हुई है।

Read more: मौसम ने ली करवट, मौसम विभाग ने जारी किया बारिश का अलर्ट, जानें आपके शहर का हाल 

किसानों को पैसे काटकर दिया जा रहा

Congress MLA Kunal Chaudhary accused CM Shivraj : सरकारी सोसाइटी किसानों से वसूली कर रही है। किसानों को पैसे काटकर दिया जा रहा है। ब्याज खत्म नहीं किया, उसको सोसाइटी वसूल रही है। शिवराज सरकार 160 करोड़ ने किसके खाते में डाले और ये बेहद कम है। मध्यप्रदेश के किसानों का प्याज खराब हुआ है। अब प्याज सड़कों में फेंका जाएगा। किसानों की बात करने पर कांग्रेस विधायक और सांसद को संसद और विधानसभा से भगा दिया जाता है। प्रेस वार्ता में मीडिया विभाग अध्यक्ष केके मिश्रा और प्रवक्ता मौजूद रहे।

 

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें