भोपालः Waqf Board Bill केन्द्र सरकार जल्द ही मौजूदा वक्फ एक्ट में करीब 40 संशोधन करने की तैयारी में है। इसे लेकर सरकार इसी सत्र में एक नया बिल लेकर आ सकती है। इस बिल को लेकर देशभर में सियासत गर्म है। भाजपा और कांग्रेस नेता एक-दूसरे को घेरने में लगे हैं। इसी बीच अब मध्यप्रदेश के कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद का वक्फ बोर्ड बिल को लेकर बड़ा बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि सरकार की नीयत वक्फ की सम्पतियों पर खराब है। वक्फ की संपत्तियों को भाजपा सरकार हड़प नहीं पा रही है। मैं इस बिल के खिलाफ हूं।
Waqf Board Bill बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे हमले को लेकर कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद ने कहा कि हम अपने देश की बात करें तो बेहतर होगा। अपने देश को नंबर 1 बनाएं। पड़ोस में झांकने का कोई मतलब नहीं है।
Follow us on your favorite platform: