Shashank Shekhar Joins BJP: लोकसभा से पहले एमपी कांग्रेस को फिर लगा झटका, अब कांग्रेस के इस विभाग के अध्यक्ष बीजेपी में शामिल

Shashank Shekhar Joins BJP कांग्रेस लीगल सेल के अध्यक्ष और पूर्व महाअधिवक्ता शशांक शेखर हुए बीजेपी में शामिल

  •  
  • Publish Date - February 8, 2024 / 01:13 PM IST,
    Updated On - February 8, 2024 / 01:18 PM IST

Shashank Shekhar Joins BJP: भोपाल। लोकसभा चुनाव से पहले एमपी में कांग्रेस बिखरती जा रही है। आज कांग्रेस को एक बार फिर जोर का झटका लगा है। कांग्रेस लीगल सेल के अध्यक्ष और पूर्व महाअधिवक्ता शशांक शेखर हुए बीजेपी में शामिल हो गए। शेखर ने प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा और जोइनिंग टोली के प्रमुख नरोत्तम मिश्रा, विधायक संजय पाठक की मौजूदगी में पार्टी की सदस्यता ली। इस दौरान उपमुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल भी मौजूद रहे।

Shashank Shekhar Joins BJP: बीजेपी में शामिल होने के बाद शेखर ने कहा कि अयोध्या में श्रीराम के विग्रह की प्राण प्रतिष्ठा के कार्यक्रम का निमंत्रण ठुकराकर कांग्रेस ने बहुत गलत किया है। सनातन को मनाने वाले प्रतिदिन अपने आराध्य श्रीराम की पूजा अर्चना करते है। ऐसे में 500 साल के बाद जो सपना पूरा हुआ है। लेकिन कांग्रेस ने जिस तरह से निमंत्रण को अस्वीकार किया है वो गलत है। इसलिए मैं कांग्रेस को छोड़कर बीजेपी में शामिल हो रहा हूं। बीजेपी में हम सब पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत के विकास के लिए काम करेंगे। पार्टी जो मुझे दायित्व देगी मैं उसे पूरा करूंगा।

Shashank Shekhar Joins BJP: कांग्रेस के पूर्व महाअधिवक्ता और कांग्रेस की लीगल सेल के अध्यक्ष शशांक शेखर ने प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा, उपमुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ल और जोइनिंग टोली के प्रमुख नरोत्तम मिश्रा व पूर्व मंत्री संजय पाठक की मौजदूगी में बीजेपी का दामन थाम लिया है। इस अवसर पर संजय पाठक ने कहा कि कांग्रेस भृमित है। अयोध्या कार्यक्रम का आमंत्रण ठुकरा कर कांग्रेस ने श्रीराम को मनाने वाले हर व्यक्ति का अपमान किया है। जो भी श्रीराम को मानता है अब वो कांग्रेस में नहीं रहेगा।

ये भी पढ़ें- MP Budget Session: ‘हरदा हादसे में अगर मैं दोषी हूं तो मुझे फांसी दी जाए’, विधानसभा में गरजे कांग्रेस विधायक

ये भी पढ़ें- MP Budget Session 2nd Day: बेरोजगारी मुद्दे पर घिरी मोहन सरकार, कांग्रेस ने मांगे आंकड़े, मिला ये जवाब

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें