कांग्रेस नेत्री से दुष्कर्म का मामला, विधायक के फरार बेटे पर पुलिस ने कसा शिकंजा, मामले में पूछताछ शुरू | Congress leader rape case, police crack down on MLA's absconding son, inquiry started in the case

कांग्रेस नेत्री से दुष्कर्म का मामला, विधायक के फरार बेटे पर पुलिस ने कसा शिकंजा, मामले में पूछताछ शुरू

कांग्रेस नेत्री से दुष्कर्म का मामला, विधायक के फरार बेटे पर पुलिस ने कसा शिकंजा, मामले में पूछताछ शुरू

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:18 PM IST
,
Published Date: October 19, 2021 3:40 am IST

Congress leader rape case : इंदौर। कांग्रेस नेत्री से दुष्कर्म के मामले में बड़नगर विधायक के बेटे करण मोरवाल पर शिकंजा कस दिया गया है। मोरवाल के भाई को पूछताछ के लिए इंदौर पुलिस लेकर पहुंची है।

ये भी पढ़ें: महज 150 रुपए बचाकर आप बन सकते है लखपति, एक साथ मिलेंगे 15 लाख रुपए 

इसके साथ ही कांग्रेस विधायक मुरली मोरवाल भी पलासिया थाना पहुंचे हैं, मामले में महिला थाना पुलिस पूछताछ में जुटी हुई है, ऐसा माना जा रहा है कि कुछ घंटों में मोरवाल की गिरफ्तारी हो सकती है।

ये भी पढ़ें: डेविड एमेस हत्या : नेताओं के लिए आम हो गयी है हिंसा की धमकियां

रेप केस में फरार बड़नगर विधायक के बेटे करण मोरवाल के भाई शिवम मोरवाल को मंगलवार सुबह महिला थाने पूछताछ के लिए लाया गया है। करण पर इनाम की राशि 10 हजार से बढ़ाकर 15 हजार रुपए की जा चुकी है। पिछले हफ्ते पुलिस ने उसके दोस्त राहुल के घर भी दबिश दी, लेकिन उसके बारे में कोई अहम जानकारी नहीं मिल सकी। पुलिस ने अब शिकंजा कसते हुए परिवार से पूछताछ शुरू कर दी है।

 
Flowers