कांग्रेस ने भोपाल में निकाला ‘अंबेडकर सम्मान मार्च’, अमित शाह के इस्तीफे की मांग की

कांग्रेस ने भोपाल में निकाला 'अंबेडकर सम्मान मार्च', अमित शाह के इस्तीफे की मांग की

  •  
  • Publish Date - December 24, 2024 / 09:50 PM IST,
    Updated On - December 24, 2024 / 09:50 PM IST

भोपाल, 24 दिसंबर (भाषा) मध्यप्रदेश कांग्रेस ने मंगलवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के इस्तीफे की मांग को लेकर विरोध मार्च निकाला और उन पर डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर का अपमान करने का आरोप लगाया।

राज्यसभा सदस्य और पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह और प्रदेश इकाई के अध्यक्ष जीतू पटवारी के नेतृत्व में पार्टी कार्यकर्ताओं और नेताओं ने मंगलवार को लिली टॉकीज चौराहे से जिंसी तक ‘आंबेडकर सम्मान मार्च’ निकाला।

प्रदर्शनकारियों ने भाजपा के खिलाफ नारे लगाए और शाह पर पिछले सप्ताह राज्यसभा में संविधान पर बहस के दौरान डॉ. आंबेडकर का अपमान करने का आरोप लगाया।

प्रदर्शनकारियों ने डॉ. आंबेडकर की तस्वीरों वाली तख्तियां पकड़ी हुई थीं और उन्होंने शाह के इस्तीफे की मांग करते हुए नारे लगाए।

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने संवाददाताओं से बात करते हुए राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेताओं पर डॉ. आंबेडकर की विचारधारा और संविधान का विरोध करने का आरोप लगाया।

पटवारी ने कहा कि भाजपा नेताओं ने आंबेडकर के खिलाफ कई बार अपने विचार व्यक्त किए हैं, जिनसे पता चलता है कि वे दलित विरोधी हैं।

पटवारी ने कहा, ‘भाजपा दलितों, आंबेडकर और संविधान के खिलाफ है। भाजपा उस समानता पर सवाल उठाती है जिसके लिए आंबेडकर ने लड़ाई लड़ी थी। कांग्रेस इसकी निंदा करती है। हम अमित शाह के इस्तीफे और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से माफी की मांग करते हैं।”

कांग्रेस ने राज्य भर के जिला मुख्यालयों पर मार्च भी निकाला।

भाषा दिमो नोमान

नोमान