MP Congress News

MP Congress News: लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस तैयार, इन लोगों के कंधे पर सौंपी जिम्मेदारी

MP Congress News कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव के लिहाज से दो महत्तवपूर्ण कमेटियों का ऐलान कर दिया है...पहली कांग्रेस इलेक्शन कमेटी दूसरी पॉलिटिकल अफेयर्स कमेटी

Edited By :   Modified Date:  January 7, 2024 / 05:01 PM IST, Published Date : January 7, 2024/3:51 pm IST

MP Congress News: भोपाल। कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव के लिहाज से दो महत्तवपूर्ण कमेटियों का ऐलान कर दिया है। पहली कांग्रेस इलेक्शन कमेटी में पीसीसी चीफ जीतू पटवारी को चैयरमैन बनाया गया है। इलेक्शन कमेटी की लिस्ट में कमलनाथ दिग्विजय सिंह, उमंग सिंघार, सुरेश पचौरी, कांतिलाल भूरिया, अरुण यादव, अजय सिंह, विवेक तन्खा, रामनिवास रावत, सज्जन सिंह वर्मा, कमलेश्वर पटेल, राजेंद्र कुमार सिंह, फूल सिंह बरैया, हेमंत कटारे, गोविंद सिंह, एनपी प्रजापति, आरिफ मसूद समेत 34 नेताओं को जगह मिली है।

वहीं दूसरी कमेटी है पॉलिटिकल अफेयर्स कमेटी। जिसमें 32 सदस्य शामिल किए गए हैं। इस कमेटी का अध्यक्ष जितेंद्र सिंह को बनाया गया है, जबकि जीतू पटवारी को इसका कन्वीनर बनाया गया है। सदस्यों में कमलनाथ, दिग्विजय सिंह, उमंग सिंगार, कांतिलाल भूरिया, सुरेश पचौरी, अरुण यादव, अजय सिंह राहुल भैया, विवेक कृष्ण तंखा, नकुलनाथ, कमलेश्वर पटेल को जगह मिली है। दोनों ही समितियों की सोमवार को महत्तवपूर्ण बैठकें होनी हैं। कांग्रेस नेताओं का दावा है कि लोकसभा चुनाव के लिहाज से बनी कमेटियां कामयाब साबित होंगी।

ये भी पढ़ें- MP Congress Meeting: प्रदेश अध्यक्ष ने पदाधिकारियों को सौंपा टास्क, अब इस फॉर्मुले पर काम करेगी कांग्रेस

ये भी पढ़ें- Uddhav Thackeray Is Anti-Development: ‘विकास विरोधी’ है उद्धव ठाकरे, जानें किसने कही ये बात

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें