भोपाल : Congress got angry Dhirendra Shastri सिटी कोतवाली थाने में एक समुदाय विशेष के द्वारा किए गए पथराव के बाद आरोपियों पर हुई कार्रवाई को लेकर सियासत थमने का नाम नहीं ले रही है। एक ओर जहां कांग्रेस और अन्य विपक्षी दल इस मामले को लेकर सरकार को घेरने की कोशिश कर रही है तो दूसरी ओर भाजपा नेता भी जमकर पलटवार कर रहे हैं। अब तो इस मसले पर साधु-संत भी कूद पड़े हैं। छतरपुर में हुई कार्रवाई का बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने समर्थन किया है। इसके बाद अब कांग्रेस ने उन्हें नसीहत दे दी है।
Congress got angry Dhirendra Shastri कांग्रेस के पूर्व विधायक और मुख्य प्रवक्ता कुणाल चौधरी ने कहा कि देश में बाबा साहब अंबेडकर का संविधान चलेगा। धर्म के अंदर किस बात को क्या करना चाहिए और किस तरह के भाव को लाना चाहिए इसे समझें। संविधान पर रोज हमले किए जा रहे। तालिबान की तरह नफरत के साथ नहीं चलेगा। धर्माचार्य का काम होना चाहिए कि कैसे धर्म के उसे प्रेम के भाव को बताएं। शास्त्री जी भगवान हनुमान जी के आराध्य माने जाते हैं। हनुमान जी के उसे भाव को समझने का काम करें। भगवान का प्रेम का भाव था, नफरत का भाव नहीं था। राम का भाव, जिसमें उन्होंने रावण से भी नफरत नहीं की थी। इस भाव को समझे। इसमें नफरत फैलाने की जगह मूल मुद्दों की बात करने का काम करें। धर्माचार्य का काम धर्म के अच्छे भाव को बताने का होना चाहिए।