ग्वालियर: exercise to end estrangemen चंबल संभाग में कांग्रेस के अंदर निकाय चुनाव में पार्षदों के टिकट बंटवारे में जो फूट पड़ी थी है, पार्टी उसे भरने की कवायद में लगी है।>>*IBC24 News Channel के WhatsApp ग्रुप से जुड़ने के लिए Click करें*<<
exercise to end estrangemen कांग्रेस पुराने नेताओं को बुलाकर मन मुटाव खत्म कराने की कोशिश कर रही है, लेकिन फूट खत्म होने का नाम ले रही है। हालत ये है कि इसका फायदा बीजेपी ने उठाना शुरू कर दिया है, जो पुराने वीडियो कांग्रेस की बगावत के हैं उसे बीजेपी सोशल मीडिया पर डालकर भुनाने के चक्कर में है।
बीते 51 साल से ग्वालियर नगर निगम में बीजेपी का कब्जा रहा है। साथ ही मेयर भी बीजेपी का ही रहा। ऐसे में इस बार कांग्रेस परिवर्तन का दावा कर रही है, तो वहीं बीजेपी इस पर चुटकी ले रही है।