भोपाल। मध्यप्रदेश के स्कूलों में सितंबर माह से अर्धवार्षिकी परीक्षाएं शुरू हो जाती हैं। वहीं 7 सितंबर से गणेश उत्सव भी शुरू हो जाएगा। इस बीच, गणेशोत्सव के दौरान स्कूलों में अर्धवार्षिकी परीक्षाएं को टालने के लिए उपनेता प्रतिपक्ष हेमंत कटारे ने सरकार को पत्र लिखा है। 7 सिंतबर से 17 सितंबर तक गणेश उत्सव चलेगा।
इस बीच, बच्चे गणेश उत्सव के माहौल में मग्न रहते हैं। तो वहीं सुबह शाम पंडालों में भजन और आरती चलती रहती है जिस वजह से बच्चों की पढ़ाई पर भी असर पड़ता है। ऐसे में बच्चे परीक्षा की तैयारी करने में असमर्थ हो सकते हैं।