हरप्रीत कौर की रिपोर्ट…
भोपाल : Congress CEC Meeting : मध्य प्रदेश-छत्तीसगढ़ समेत पांच राज्यों में चुनावी बिगुल बच चुका है। चुनाव आयोग ने सभी पांच प्रदेशों के लिए चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया है। चुनाव की तारीखों का ऐलान होते ही सभी राजनीतिक पार्टियों ने अपनी तैयारियां तेज कर दी है। एक तरफ जहां भाजपा ने अपने प्रत्याशियों की सूची जारी कर दी हैं, तो वहीं कांग्रेस में अभी भी मंथन जारी है। इस बीच कांग्रेस ने 13 और 14 अक्टूबर को केंद्रीय चुनाव समिति ने बैठक बुलाई है। जिसमें प्रत्याशियों के नामों को लेकर मंथन किया जाएगा। सूत्रों के मुताबिक, कांग्रेस 15 अक्टूबर को अपने उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर सकती है।
Congress CEC Meeting : सोमवार को मध्य प्रदेश समेत पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान हो चुका है। प्रदेश में 17 नवंबर को वोटिंग होगी। 3 दिसंबर को मतगणना की जाएगी। वहीं भारतीय जनता पार्टी ने विस चुनाव को लेकर सोमवार को अपने उम्मीदवारों की चौथी लिस्ट जारी की है। जबकि कांग्रेस ने अब तक एक भी प्रत्याशियों की सूची जारी नहीं की है।
Congress CEC Meeting : इस बीच 13 और 14 अक्टूबर को कांग्रेस केंद्रीय चुनाव समिति ने बैठक बुलाई है। दिल्ली में दो दिन तक लगातार प्रत्याशियों के नामों पर चर्चा की जाएगी। जिसमें मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए टिकट पर मंथन किया जाएगा। सूत्रों के मुताबिक, 15 अक्टूबर को कांग्रेस पहली लिस्ट जारी करेगी। बताया जा रहा है कि कांग्रेस पार्टी पहली लिस्ट में 150 नाम जारी करने की तैयारी में हैं। बीजेपी के टिकट ऐलान के बाद कांग्रेस में मंथन तेज हो गया है।
Follow us on your favorite platform: