First list of MP Congress released 2023 : भोपाल। मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने नवरात्रि के पहले ही दिन 144 प्रत्याशियों की सूची जारी कर दी है। कांग्रेस प्रभारी रणदीप सुरजेवाला एवं कमलनाथ ने पहले ही जाहिर कर था कि नवरात्रि के पहले दिन कांग्रेस अपनी सूची जारी करेगी। इस लिस्ट में कई दिग्गज नेताओं के नाम शामिल है। इतना ही नहीं कुछ ऐसे नाम भी हैं जिन्होंने पिछली बार हार का सामना किया था लेकिन पार्टी ने एक बार फिर भरोसा जताकर टिकट दी है। तो वहीं कांग्रेस की ओर से सीएम फेस एवं पीसीसी चीफ कमलनाथ को उनके गढ़ छिंदवाड़ा से टिकट दिया गया है।
पूर्व सीएम एवं कमलनाथ को छिंदवाड़ा, चाचौड़ा से लक्ष्मण सिंह, छतरपुर से आलोक चतुर्वेदी, बिजावर से चरण सिंह यादव, हटा से प्रदीप खटीक, जबेरा से पूर्व विधायक प्रताप सिंह, पथरिया से राव बिजेंद्र सिंह, बरगी से संजय यादव, जबलपुर वेस्ट से तरूण भनोट, दतिया से अवधेश नायक, भोपाल मध्य से आरिफ मसूद, राउ से जीतू पटवारी, सागर से हर्ष यादव, पन्ना के पवई से मुकेश नायक, को टिकट दिया गया है।
ग्वालियर दक्षिण से प्रवीण पाठक को पार्टी ने टिकट थमाया है। शिवपुरी से केपी सिंह को प्रत्याशी बनाया गया है। विदिशा से शशांक भार्गव पर कांग्रेस ने भरोसा जाता है। मंदसौर से विपिन जैन को टिकट दिया है। दतिया से अवधेश नायक कांग्रेस के उम्मीदवार होंगे। बता दें कि दतिया से बीजेपी नेता और राज्य के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा चुनाव लड़ रहे हैं। ग्वालियर पूर्व से सतीश सिकरवार को प्रत्याशी बनाया गया है।दिग्लिजय सिंह के भाई और बेटे दोनों को ही टिकट थमाया गया है। खरगोन से रवि जोशी को टिकट दिया गया है। इंदौर-4 से राजा मंधवानी कांग्रेस के प्रत्याशी होंगे।
दमोह विधालनसभा सीट हटा से कांग्रेस ने अपनी 144 उम्मीदवारों की सूची में प्रदीप खटीक को भी जगह दी है। प्रदीप खटीक साल 2018 विधानसभा चुनाव में निर्दलीय लड़े थे और हार का सामना करना पड़ा था। बता दें कि हटा में वर्तमान बीजेपी के पीएल तंतुवाय का कब्जा है। और हटा से बीजेपी ने अभी तक अपना उम्मीदवार नहीं उतार है। प्रदीप खटीक हटा विस क्षेत्र के चर्चित चेहरा माने जाते हैं।
मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव 2023 के लिये कांग्रेस पार्टी के 144 उम्मीदवारों की प्रथम सूची।
सभी को प्रचंड जीत की अग्रिम बधाई एवं शुभकामनाएँ।
“बढ़ाइये हाथ, फिर कमलनाथ” pic.twitter.com/yUXQT4jpoz
— MP Congress (@INCMP) October 15, 2023
मध्य प्रदेश में 17 नवंबर को एक चरण में मत डाले जाएंगे और 3 दिसंबर को चुनाव के नतीजों का ऐलान कर दिया जाएगा। भारतीय जनता पार्टी ने इस चुनाव को लेकर अब तक अपने पार्टी प्रत्याशियों की 4 सूची जारी कर दी है। दिलचस्प यह भी है कि इस लिस्ट में 3 केंद्रीय मंत्रियों समेत 7 सासंदों के भी नाम हैं। पार्टी के महासचिव कैलाश विजयवर्गीय को भी बीजेपी ने विधानसभा चुनाव में उतारने का ऐलान कर दिया है।