Reported By: Rajeev Rajeev Pandey
,रीवा। BJP MLA Pradeep Patel Video Viral : अनोखे अंदाज के लिए सुर्खियों में रहने वाले मऊगंज भाजपा विधायक प्रदीप पटेल ने एक अनोखा फरमान सुनाया है। भाजपा विधायक प्रदीप पटेल का एक वीडियो सोशल मीडिया में इन दिनों जमकर वायरल हो रहा है। वीडियो में एक युवक अपने गांव में जले ट्रांसफार्मर की शिकायत लेकर विधायक प्रदीप पटेल के पास निराकरण के लिए गया था। लेकिन विधायक ने शिकायत सुनने की बजाय उसे ही सजा सुना दी।
BJP MLA Pradeep Patel Video Viral : विधायक प्रदीप पटेल ने शिकायतकर्ता के माता को फोन लगा दिया और कहा आपका बेटा गुटका तंबाकू खाता है गांव में जले ट्रांसफार्मर की शिकायत हमारे पास लेकर आया है लेकिन जब तक यह गुटका नहीं छोड़ेगा तब तक गांव में ट्रांसफार्मर नहीं लगेगा। विधायक का ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वारयल हो रहा है।
बता दें कि ये करीब एक महीने पहले भी विधायक प्रदीप पटेल सुर्खियों में आए थे, इसके पीछे की वजह थी कि वह एएसपी के ऑफिस में पहुंचे थे और उन्हें वहीं पर दंडवत प्रणाम किया था। उनका यह वीडियो भी काफी चर्चा का विषय बना था। वह नशे के खिलाफ शिकायत लेकर पुलिस अधिकारी के पास पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने क्षेत्र में बढ़ रहे अपराधों के खिलाफ भी नाराजगी जाहिर की थी। जब उन्होंने दंडवत किया तो एएसपी अपनी कुर्सी से खड़े हो गए थे।
Income Tax Raid in Bhopal : IT के छापे से…
4 hours ago